छत्तीसगढ़। कांग्रेस महिला विधायक छन्नी साहू (Congress woman MLA Chhanni Sahu) पर चाकू से हुए हमले को लेकर BJP ने कांग्रेस पर सियासी हमला बोला है। ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और बीजेपी विधायक रंजना साहू ने कांग्रेस सरकार को घेरा है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सोमवार को खुज्जी की विधायक छन्नी साहू से फोन पर बातचीत की। साव ने विधायक साहू से उनके साथ हुई चाकूबाजी की घटना के संबंध में जानकारी ली। साथ ही उन्हें सुरक्षित रहने और समाज कार्य में इसी ऊर्जा और शक्ति के साथ डटे रहने के लिए कहा। साव ने कहा कि आप छत्तीसगढ़ की बेटी हो, छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में मैं आपके साथ हूं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने विधायक छन्नी साहू से बातचीत को लेकर कहा कि मैंने उनसे ,एक भाई के नाते बातचीत की है। छन्नी साहू छत्तीसगढ़ महतारी की बेटी है। इस हमले से उनका समाजसेवा में उनका हौसला कम न हो, इसलिए उनको संबल दिया। इससे उन्हें ताकत मिलेगी।
अरूण साव ने कहा, खुज्जी की विधायक जो श्रीमती के ऊपर यह हमला नहीं है, ये छत्तीसगढ़ की बहू बेटियों पर हमला है। हम लगातार कहते रहें है कि राज्य में कानून व्यवस्था की चौपट है। वो इसका जीता जागता नमूना भी है। ऐसी सरकार जो बेटियों की रक्षा न कर सके। जो सरकार जो अपनी सम्मानीय विधायक की रक्षा न कर सके। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का हक नहीं है।
महिला सुरक्षा में कांग्रेस पूरी तरह असफल ,नैतिक रूप से बने रहने का का अधिकार खो चुकी है। भूपेश राज में महिला विधायक सुरक्षित नहीं ,तो आम महिलाओं का क्या होगा?पूरे प्रदेश में भय और दहशत का वातावरण है महिला सुरक्षा शराबबंदी सरकार के प्राथमिक वादे थे लेकिन आज अपराधी शराब पीकर महिला विधायक पर चाकू से हमला कर रहे है।सरकार नैतिक रूप से बने रहने का अधिकार खो चुकी है।
यह भी पढ़ें : महिला कांग्रेस MLA छन्नी साहू के गले पर चाकू से हमला! हाथ जख्मी