रायपुर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ स्व. अटलबिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि (Death anniversary of Atal Bihari Vajpayee) के अवसर पर शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल (Regional Organization General Secretary Ajay Jamwal), प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, कार्यालय प्रभारी नरेशचंद्र गुप्ता सहित भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व नेताओं ने अटलजी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री जम्वाल ने अटलजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने आधुनिक भारत की नींव रखी थी। तीन बार देश का प्रधानमंत्री बनने के साथ ही उन्होंने भारत की राजनीतिक अस्थिरता को दूर किया था। देश को सुशासन, इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रामीण विकास का मॉडल अटल जी ने ही दिया था। अटल जी की सरकार में चलाए गए अंत्योदय के कार्यक्रम उनकी दूरदर्शिता को प्रदर्शित करते हैं। श्री जम्वाल ने कहा कि अटल जी का लगभग छह दशक का सार्वजनिक जीवन पूर्णतः निष्कलंक रहा। उन्होंने भारतीय राजनीति को एक नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
यह भी पढ़ें : निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं– अरुण साव Action मोड में ! कहा-शुरू होगा स्काई-वॉक का काम
यह भी पढ़ें :क्याें छिड़ी ‘गौठान’ पर सियासी जंग ?. कांग्रेस पर भाजपा का पलटवार… संजय श्रीवास्तव के निशाने पर भूपेश