अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर एटीएस की बड़ी कार्रवाई, सभी के पासपोर्ट रद्द कर मास्टर माइंड की तलाश में जुटी
By : hashtagu, Last Updated : March 22, 2025 | 8:21 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ एंटी टेररिस्ट(Chhattisgarh Anti Terrorist) ने रायपुर से गिरफ्तार किए गए तीन बांग्लादेशी घुसपैठियों (Three Bangladeshi intruders)के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके पासपोर्ट निरस्त करवा दिए हैं। इसके अलावा, फर्जी आधार कार्ड और वोटर आईडी को भी रद्द करने के लिए संबंधित विभागों को पत्र भेजा गया है। तीनों बंगलादेशी मोहम्मद इस्माइल (27 साल), शेख अकबर (23 साल) और शेख साजन (22 साल) रिश्ते में भाई है और 8 फऱवरी को रायपुर से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां से वे फर्जी दस्तावेजों के सहारे इराक भागने की फिराक में थे। लेकिन समय रहते ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
फर्जी दस्तावेजों का जाल, बांग्लादेशी मास्टरमाइंड फरार
जांच में सामने आया कि ये तीनों बांग्लादेशी नागरिक रायपुर में मोहम्मद आरिफ नाम के व्यक्ति की मदद से आधार कार्ड, वोटर आईडी और पासपोर्ट बनवाने में सफल रहे थे। यह पूरा नेटवर्क एक संगठित गिरोह की तरह काम करता था, जिसे शेख अली नाम का व्यक्ति चला रहा था।
शेख अली लंबे समय से बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए फर्जी दस्तावेज बनवाकर उन्हें खाड़ी देशों में भेजने का काम कर रहा था। वह अब फरार हो चुका है और पुलिस को उसके बांग्लादेश भागने की आशंका है। शेख अली की तलाश में छत्तीसगढ़ पुलिस की एक टीम बांग्लादेश बॉर्डर तक गई, लेकिन फिलहाल वह हाथ नहीं लगा।
2017 से जारी था फर्जी दस्तावेज बनाने का खेल
जांच में पता चला है कि साल 2017 से यह गिरोह फर्जी दस्तावेजों के जरिए बांग्लादेशी नागरिकों को भारतीय नागरिकता दिलाकर खाड़ी देशों में भेजने का काम कर रहा था। रायपुर का चॉइस सेंटर संचालक मोहम्मद आरिफ भी इस गैंग का हिस्सा था, जो पैसों के बदले फर्जी आधार कार्ड और वोटर आईडी तैयार करता था। ्रञ्जस् को शक है कि इस गिरोह के जरिए कई और बांग्लादेशी भारत में अवैध रूप से रह रहे हैं और फर्जी दस्तावेजों के जरिए देश छोडऩे की फिराक में हैं। जल्द ही इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: जवानों की भुजाओं की ताकत के चलते आज सड़क मार्ग से नक्सल इलाके में आ पाया : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा