शराब घोटाले में 29 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ जमानती वारंट जारी, कोर्ट में नहीं हुए पेश

By : dineshakula, Last Updated : August 21, 2025 | 11:58 am

रायपुर: छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में आरोपी बनाए गए 29 आबकारी अधिकारियों (excise officers) पर जमानती वारंट जारी किया गया है। बुधवार को एसीबी-ईओडब्ल्यू की विशेष अदालत में इन अधिकारियों में से कोई भी पेश नहीं हुआ। कोर्ट ने अगले आदेश तक सभी अधिकारियों को 23 सितंबर को कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश दिया है।

अगर अगले दो महीनों में भी ये अधिकारी कोर्ट में उपस्थित नहीं होते, तो गिरफ्तारी वारंट जारी कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अधिकारियों ने अब जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने का मन बना लिया है, क्योंकि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।

इस मामले में जिन अधिकारियों पर आरोप लगे हैं, उनमें नोहर सिंह ठाकुर, नीतू नोतानी, अरविंद पाटले, और कई अन्य शामिल हैं। इनमें से आठ अधिकारी रिटायर हो चुके हैं, जबकि 21 अभी भी सरकारी नौकरी में हैं, जिनको निलंबित कर दिया गया है।

यह शराब घोटाला बड़ा विवाद बन चुका है, और मामले में कई अधिकारी व नेता पहले ही जेल में हैं। एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम मामले की जांच में जुटी है।