Bastar Story : अब अबूझमाड़ से लाल आतंक खात्मे की ओर, अमित शाह के Master Plan पर साय सरकार
By : madhukar dubey, Last Updated : December 30, 2024 | 1:33 pm
- आने वाले साल की शुरुआत में ही पूरे अबूझमाड़ को फोर्स घेरेंगी. वहीं अबूझमाड़ और इंद्रावती कोर इलाके में 400 से अधिक हथियार बंद माओवादियों के मूवमेंट की खबर सुरक्षा बलों को मिल चुकी है. अब इनपुट्स के आधार पर ही माओवादियों के ठिकानों में सुरक्षा बल बड़ा ऑपरेशन चलाने वाली है।
अब होगी निर्णायक लड़ाई
जानकार भी मानते हैं कि साल 2026 का जो लक्ष्य रखा गया हैं, उसे 2025 में ही सुरक्षा बल खत्म करने की फिराक में है. कहा भी जा रहा है कि 2025 में माओवादियों के साथ आखिरी निर्णायक लड़ाई होगी. वहीं बस्तर आईजी सुंदर राज पी ने बताया कि प्रदेश और बस्तर से माओवादी संगठन को खत्म करने का लक्ष्य जवानों को दे दिया गया है. अब आने वाले दिनों में माड़ इलाके में बड़ा ऑपरेशन लॉंच किया जाएगा.
अबूझमाड़ में हुआ था बड़ा ऑपरेशन
छत्तीसगढ़ के दक्षिण अबूझमाड़ में इलाके में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में जवानों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया था. नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया. 10 नबंवर को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिले से जिला रिजर्व बल डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ के संयुक्त दल को दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था।
यह भी पढ़ें : क्या आसान होगी ‘रेणू जोगी-अमित जोगी’ की कांग्रेस में इंट्री ! ये सियासी इनपुट पर फोकस
यह भी पढ़ें : भाजपा सालभर मनाएगी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का शताब्दी वर्ष
यह भी पढ़ें :Chhattisgarh : पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन से जन-जन को जोड़ रहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ-मोहन भागवत
यह भी पढ़ें :सरेंडर करने पर नक्सलियों को मिलेगा प्लॉट-मकान और 10 हजार सैलरी: गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान