बस्तरी स्टोरी : अमित शाह खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव में गुजारेंगे रात!
By : hashtagu, Last Updated : December 14, 2024 | 7:45 pm
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर (Union Home Minister Amit Shah on three-day visit to Chhattisgarh)आएंगे। वे 14, 15 और 16 दिसंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो पहले दिन 14 दिसंबर को रायपुर पहुंचेंगे। यहां पर रात में विश्राम करेंगे। फिर अगले दिन 15 दिसंबर को जगदलपुर में होने वाले संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शिरकत(Participation in the closing ceremony of division level Bastar Olympics) करेंगे। दूसरे दिन 16 दिसंबर को सुबह में नक्सली हमले में वीरगति को प्राप्त दो जवानों के परिवारों से मुलाकात करेंगे। वहीं नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों के साथ रात्रि भोज भी करेंगे। एक कैंप का भ्रमण भी करेंगे। एक रात रुककर एलडब्ल्यूई बैठक में शामिल होंगे। सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा है कि केंद्रीय गृहमंत्री बस्तर के खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव पूवर्ती में वो रात गुजार सकते हैं। उनके अबूझमाड़ या पूवर्ती गांव में रुकने की खबर है।
हालांकि इस खबर की पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है। यदि ऐसा हुआ था वे ऐसा करने वाले देश के पहले गृहमंत्री बन जायेंगे। बता दें कि चार महीने पहले प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव पूवर्ती गये थे।
केंद्रीय गृहमंत्री शाह का शेड्यूल
अमित शाह 14 तारीख की रात 9 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे। 14 दिसंबर को वह रात्रि विश्राम करेंगे। 15 दिसंबर की सुबह अमित शाह पुलिस परेड ग्राउंड में प्रेसिडेंट पुलिस कलर अवॉर्ड में शमिल होंगे। इसके बाद उसी दिन वे जगदलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। बस्तर ओलंपिक के संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। बस्तर में शाह का डिनर कार्यक्रम है, जिसमें जितने भी पुलिस कमांडर हैं, जिन्होंने नक्सल ऑपरेशन में हिस्सा लिया है, उसमें शामिल होंगे। जगदलपुर में छात्रों से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद नक्सल इलाके में स्थित सुरक्षा बल कैंप का दौरा भी करेंगे।
इसके बाद दूसरे दिन सुबह में वीरगति को प्राप्त दो जवानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। एक कैंप का भ्रमण करेंगे। उसके बाद वापस रायपुर आएंगे। यहां एलडब्लूई की समीक्षा बैठक लेंगे। उसके बाद शाम 4 बजे के आसपास रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उनके छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारियां तेज हो गई हैं।
अहम है शाह का दौरा
दरअसल, केंद्र और छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार प्रदेश के बस्तर से नक्सलवाद को खत्म करने को लेकर गंभीर है। केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने अपने पिछले दौरे के दौरान नक्सल अभियान की समीक्षा बैठक में रायपुर में दावा करते हुए कहा था कि डबल इंजन की सरकार मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सलवादमुक्त कर देगी। इसलिये शाह का छत्तीसगढ़ दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। वे आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के पुनर्वास और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की प्रगति का जायजा भी लेंगे।
यह भी पढ़ें: सनकी पति ने घर में लगाई आग, फिर ये दिखा खौफनाक मंजर