छत्तीसगढ़। प्रदेश में बेरोजगारी आंकड़ों (unemployment statistics) को लेकर BJP के कई बयान आज जारी हुए। इसमें सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर भी बीजेपी के नेताओं ने बयान दिया। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा था, बेरोजगारी के मामले में छत्तीसगढ़ आगे है। इसके अलावा बीजेपी के ट्विटर एकाउंट पर इस समय बेरोजगारी के आकड़ों को लेकर भूपेश बघेल पर कमेंट्स किए जा रहे हैं।
ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने भी अपने ट्विटर एकाउंट पर बेरोजगारी आंकड़े पर बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने लिखा, मार्च 2023 का बेरोजगारी का आंकड़ा आ गया है। जिसके अनुसार फिर से देश में सबसे कम बेरोजगारी दर #छत्तीसगढ़ में है। मार्च में महज 0.8 प्रतिशत बेरोजगारी दर है, जबकि देश में 7.8 प्रतिशत है, जो बहुत चिंता का विषय है। हम सबको मिलकर ठीक करना है।
जिस CMIE रिपोर्ट की आप बात कर रहे हैं, उस संस्था को तो आपके ही शासन ने मान्यता देने से इंकार कर दिया है। ये बात विधानसभा में आपके ही मंत्री उमेश पटेल ने कही है। https://t.co/l3W65dua8D
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 1, 2023
इसके जवाब में बीजेपी ने भी भूपेश के इस ट्विट पर तंज कसा है। लिखा, जिस CMIE रिपोर्ट की आप बात कर रहे हैं, उस संस्था को तो आपके ही शासन ने मान्यता देने से इंकार कर दिया है। ये बात विधानसभा में आपके ही मंत्री उमेश पटेल ने कही है। बीजेपी ने कहा, और अगर फिर भी आप 0.8% बेरोजगारी दर की बात करते हैं, तो छत्तीसगढ़ में जो 18 लाख 78 हज़ार बेरोजगारों के रोजगार पंजीयन हुए हैं, वे क्या आसमान से टपके हैं!तैं ह गणित म अपन गुरुजी ल अप्रैल फूल बनाके पास होए हस लागत हे, भूपेश जी!।
छत्तीसगढ़ के युवा बेरोजगारी से पहले ही परेशान थे, अब दाऊ @bhupeshbaghel ने 1 अप्रैल को उनके साथ बड़ा मजाक किया है।
चुनावी समय में बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा तो हुई लेकिन ₹250 करोड़ बजट में इस सरकार ने लाखों युवाओं को नियम शर्तों में उलझाकर छल किया है। pic.twitter.com/6Uk98XjBX0
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 1, 2023