बेटे से मिलने ED ऑफिस पहुंचे भूपेश बघेल, कांग्रेस ने बताया कार्रवाई को राजनीतिक बदला

बघेल ने बेटे से मुलाकात के दौरान भावुक होते हुए कहा, “अगर आज तुम्हारे दादा जीवित होते, तो तुम्हारी गिरफ्तारी पर गर्व महसूस करते।

  • Written By:
  • Publish Date - July 20, 2025 / 07:22 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले (Liquir scam) को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की राजधानी रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच रविवार को भूपेश बघेल अपनी बेटी और बहू के साथ ED ऑफिस पहुंचे और बेटे से करीब आधे घंटे की मुलाकात की।

बघेल ने बेटे से मुलाकात के दौरान भावुक होते हुए कहा, “अगर आज तुम्हारे दादा जीवित होते, तो तुम्हारी गिरफ्तारी पर गर्व महसूस करते। उन्होंने पूरी जिंदगी अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी और कई बार जेल गए। अब तुम भी उस संघर्ष का हिस्सा बन गए हो।”

सरकार पर तीखा हमला: विपक्ष की आवाज दबा रही भाजपा

बघेल ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ED का दुरुपयोग कर विपक्ष को डराने और बदनाम करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, “हम विधानसभा में अडाणी मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाने वाले थे और रायगढ़ के जंगलों की कटाई का विरोध कर रहे थे, इसी वजह से हमें निशाना बनाया गया।”

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पलटवार

वहीं, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा, “जब उनकी सरकार थी, तब CBI जांच की इजाजत नहीं दी। अब खुद ही हर मुद्दे पर CBI की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस चुनावी हार से बौखला चुकी है।”

राहुल और प्रियंका का समर्थन, कांग्रेस का ऐलान

भूपेश बघेल ने कहा कि चैतन्य की गिरफ्तारी के बाद सबसे पहले कॉल राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का आया, और उन्होंने पूरा समर्थन जताया। बघेल ने बताया कि वे रविवार रात दिल्ली रवाना होंगे और 22 जुलाई को प्रदेशव्यापी आंदोलन में भाग लेंगे।

ED की कार्रवाई पर कांग्रेस का जवाबी मोर्चा

शनिवार को रायपुर स्थित राजीव भवन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। बघेल ने आरोप लगाया कि पप्पू बंसल के बयान पर बिना कोई नोटिस दिए उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा, “ईडी सीधे घर आई और बेटे को उठाकर ले गई। राजनीति में न होने के बावजूद चैतन्य को निशाना बनाया जा रहा है।”

कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि यह कार्रवाई केवल डर फैलाने के लिए की गई है, ताकि पार्टी कार्यकर्ताओं को यह संदेश जाए कि कोई भी सुरक्षित नहीं है। “लेकिन हम डरने वाले नहीं, हम संघर्ष तेज करेंगे,” उन्होंने कहा।

22 जुलाई को कांग्रेस का चक्काजाम आंदोलन

कांग्रेस ने ऐलान किया है कि 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक प्रदेशभर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर चक्काजाम कर विरोध जताया जाएगा। पार्टी ने इसे ईडी की राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताते हुए कहा कि अडाणी के लिए जल-जंगल-जमीन की लूट को रोकने के लिए यह कदम जरूरी है।

क्या है शराब घोटाला?

छत्तीसगढ़ के इस 2,000 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले की जांच ED कर रही है। FIR के अनुसार, तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अधिकारी अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी एपी त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर की मिलीभगत से यह घोटाला अंजाम दिया गया।

चैतन्य बघेल को 18 जुलाई को गिरफ्तार किया गया, और फिलहाल वह 22 जुलाई तक ED की रिमांड पर है। ED अधिकारी रायपुर ऑफिस में उससे पूछताछ कर रहे हैं।