भूपेश बघेल का हमला: बृजमोहन अग्रवाल पर तंज, बजरंग दल की गुंडागर्दी पर आरोप
By : dineshakula, Last Updated : August 1, 2025 | 11:30 am
By : dineshakula, Last Updated : August 1, 2025 | 11:30 am
रायपुर: छत्तीसगढ़ में दो ननों की गिरफ्तारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने भाजपा और उनकी राजनीति पर जमकर निशाना साधा। बघेल ने आरोप लगाया कि भाजपा वोट बैंक की राजनीति कर रही है, और इसके लिए वे ध्रुवीकरण की रणनीति अपनाए हुए हैं। उन्होंने कहा, “केरल में भाजपा धर्मांतरण और मानव तस्करी की घटनाओं को नकार रही है, जबकि छत्तीसगढ़ में उल्टा आरोप लगा रही है। यह साफ दिखाता है कि भाजपा सिर्फ वोट के लिए यह खेल खेल रही है।”
बघेल ने यह भी कहा कि, “वहां (केरल) भाजपा को अल्पसंख्यकों का वोट चाहिए, इसलिए वह एक कहानी कह रही है, और यहां (छत्तीसगढ़) भाजपा को हिंदू वोट चाहिए, तो वह दूसरी कहानी गढ़ रही है।”
इसके अलावा, उन्होंने बजरंग दल पर गंभीर आरोप लगाए। बघेल ने कहा, “बजरंग दल की गुंडागर्दी चल रही है, लेकिन सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विश्व हिंदू परिषद ने धमतरी में 100 साल पुराने क्रिश्चियन अस्पताल में तोड़फोड़ की और दुर्ग में बजरंग दल के लोग हथियार उठाने की धमकी दे रहे हैं। उनका कहना था कि इस तरह के अपराधों के बावजूद सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
भूपेश बघेल ने भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। अग्रवाल ने प्रियंका गांधी के विरोध को लेकर कहा था कि वह अपनी मां के धर्म की रक्षा के लिए विरोध कर रही हैं। इस पर भूपेश ने तंज कसते हुए कहा, “बृजमोहन अग्रवाल तो बहुत साहसी हैं। वह इतने साहसी हैं कि मोदी जी टेबल के नीचे छुप जाते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “अब बृजमोहन को यह कहना चाहिए कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। मोदी जी के पास जाकर उन्हें हिम्मत देनी चाहिए।”
अल्पसंख्यकों को टारगेट करने की भाजपा की नीति पर भूपेश ने कहा, “यहां ईसाई, मुस्लिम, सिख और बौद्धों को निशाना बनाया जा रहा है। भाजपा की यह दोहरी नीति बहुत स्पष्ट है। एक तरफ, वे केरल में एक तरह का रुख अपनाते हैं, और दूसरी तरफ यहां छत्तीसगढ़ में दूसरे प्रकार की बयानबाजी करते हैं।”
गृहमंत्री विजय शर्मा पर निशाना साधते हुए बघेल ने कहा कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद उनके संरक्षण में काम कर रहे हैं। “विजय शर्मा की कोई नहीं सुन रहा, न तो पुलिस और न ही अधिकारी। अब तो उनकी अपनी पार्टी और संगठन भी उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं,” उन्होंने आरोप लगाया।
भूपेश बघेल ने अंत में डोनाल्ड ट्रंप के व्यापारिक फैसलों की आलोचना की। उन्होंने कहा, “ट्रंप ने 25% टैरिफ और पेनल्टी लगाकर उन लोगों को करारा झटका दिया है जो उनकी जीत के लिए पूजा कर रहे थे।”
पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान छत्तीसगढ़ में भाजपा और उनके नेताओं के खिलाफ एक और कड़ा प्रहार है, और राज्य में राजनीतिक गर्मी बढ़ा सकता है।