‘भूपेश’ ने कोरोना को लेकर की ‘हाईलेवल’ मीटिंग!

By : hashtagu, Last Updated : April 11, 2023 | 9:09 pm

छत्तीसगढ़। कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने इसे लेकर एक हाईलेवल मीटिंग मंगलवार को बुलाई। जिसमें प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति और रोकथाम के प्रबंधन की समीक्षा की गयी।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिये हैं। सीएम भूपेश बघेल ने राज्य में टेस्टिंग बढ़ाए जाने के लिए कहा है। इसके अलावा कानून-व्यवस्था की स्थिति की भी समीक्षा सीएम ने की है। बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

CS की सभी जिलों के कलेक्टर, SP के साथ बैठक

इसके बाद मुख्य सचिव(चीफ सेक्रेटरी) अमिताभ जान ने भी एक बैठक ली है। बैठक में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण व आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में सभी संभागों के आयुक्तों, सभी कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और सीएमएचओ के साथ चर्चा की गई है।

मुख्य सचिव ने सभी जिलों को कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए राज्य औप केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है। उन्होंने कलेक्टरों को कोविड प्रोटोकाल का गंभीरता से पालन करने और कोरोना टेस्टिंग और वैक्सीनेशन के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। सभी जिलों के CMHO और स्वास्थ्य अधिकारियों को अस्पतालों में कोविड के इलाज के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर समेत अन्य जीवन रक्षक उपकरणों और दवाईयों की समुचित व्यवस्था रखने को कहा।