रायपुर। युवाओं से भेंट मुलाकात के दाैरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) से रुबरू हुए एलएलबी छात्र देवेंद्र सतनामी ने कहा, कका मोर नाम देवेंद्र सतनामी (Devendra Satnami) हे, जिस भूपेश ने कहा, हां, देवेंद्र भाई बता। इस पर छात्र ने कहा, मैं गमोद केलवा के निवासी हूं। मैं एलएलबी के छात्र हूं, रोज बस स्कूल जाता हूं। मेरा सुझाव है कि जिन छात्रों के पास आईकार्ड हो, उनके मुफ्त में सफर की सुविधा दी जाए। जिस पर भूपेश बघेल ने कहा, बजट सत्र बीत चुका है, लेकिन मैं आप सब से वादा करता हूं। इस सुझाव को अपने घोषणा पत्र में शामिल कराऊंगा ताकि अगले साल से यह सुविधा छात्रों को मिले। फिर क्या था, छात्र खुशी से झूम उठे। जमकर तालियां बजी।
एक युवा साथी देवेंद्र सतनामी ने यह सुझाव दिया है।
आपका क्या कहना है? #BhetMulakatWithYouth pic.twitter.com/8T1CXSqGTL— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 24, 2023
यह भी पढ़ें : कांग्रेस बोली, घोटालेबाज प्रीतपाल बेलचंदन की तरह ‘रमन-बृजमोहन-रामविचार-अमर’ भी जाएंगे जेल!
यह भी पढ़ें : अमित शाह पर भूपेश के बयान पर भड़के अरुण साव! बोले, झूठ बोलना कांग्रेस की आदत