‘भूपेश’ बोले, संप्रदायिकता फैलाने में BJP की मास्टरी!,देखें VIDEO

बिरनपुर हिंसा (Biranpur violence) के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर से बीजेपी पर हमला बोला है।

  • Written By:
  • Updated On - April 12, 2023 / 08:27 PM IST

रायपुर। बिरनपुर हिंसा (Biranpur violence) के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर से बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का मामलों में स्टैंड अलग अलग है। जशपुर के लिए इन्होंने जांच कमेटी गठित की, लेकिन बिरनपुर के लिए जांच कमेटी गठित नहीं की गयी। बिरनपुर में BJP ने केवल आग में पेट्रोल डालने का काम किया है।

भाजपा की मंशा शांति बनाने की नहीं, बल्कि अपना उल्लू सीधा करने की थी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा दी है। आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी की भी घोषणा की गयी है। अजय चंद्राकर कह रहे हैं कि न्यायिक जांच होनी चाहिए इतने दिन तक क्या सोए थे? तब तक आप आग में पेट्रोल डालने का काम कर रहे थे। पूरे प्रदेश को जलाना चाह रहे थे। सारे पोस्ट देखे जाएंगे जितने भी समाज में विद्वेष फैलाने वाले पोस्ट हैं। सबकी जांच होगी, जितने भी पोस्ट डाले गये है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज है,कानून से बड़ा कोई नहीं है, जिसके खिलाफ भी सबूत मिलेंगे, कार्रवाई होगी।