छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा, आरक्षण की वजह से भर्तियां रूकी हुई है। इससे सबसे बड़ा नुकसान युवाओं को हो रहा है। कहा,बहुत सारे विभागों में हमें भर्ती करना है आरक्षण (Reservation) की वजह से सभी भर्तियों रुकी हुई हैं। मैंने प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा वहां से भी कोई जवाब नहीं आ रहा है, कुल मिलाकर भारतीय जनता पार्टी आरक्षण के खिलाफ है। विधानसभा में आरक्षण पारित होने के बाद राजभवन में बिल रूका है। पहले इस पर जबाव मांगा गया, बाद में फिर विधिक सलाहकार से मत लेने की बात हुई। फिर मामला कोर्ट में चला गया है। अब देखिए राज्यपाल कब बिल पास करते हैं। कुल मिलाजुलाकर बीजेपी नहीं चाहती कि आरक्षण बिल को लागू किया जाए। इनके इशारे पर ही राजभवन भी संचालित हो रहा है।
आरक्षण के कारण भर्तियाँ रुकी हुई हैं. राज्यपाल महोदय को जल्दी फैसला करना चाहिए. @GovernorCG pic.twitter.com/ZJfoET1QhA
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 18, 2023
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)