रायपुर। छत्तीसगढ़ में ट्रेनों की लेटलतीफी और भारी संख्या में उनके रद्द होेने से पैसेंजरों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में प्रदेश की जनता को हाेने वाली परेशानियों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने पीएम मोदी को पत्र (Letter to PM Modi) लिखा है। उन्होंने कहा कि ट्रेनों के निरस्त और विलंब परिचालन से प्रदेशवासियों को परेशानी हो रही है। साथ ही छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अंचलों रहने वाले लोगों को भी आने-जाने में सममस्याएं हो रही हैं। उन्होंने पत्र के माध्यम से ट्रेनों के सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देने का किया आग्रह है।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : भूपेश कैबिनेट का बड़ा फैसला! पुराने ‘आरक्षण व्यवस्था’ पर स्कूल-कॉलेजों में होंगे एडमिशन