‘राजनीति शुचिता’ पर बोले ‘भूपेश’!, कहा-‘अटल जी’ का इलाज ‘राजीव गांधी’ ने कराया था!, देखें VIDEO

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा, अब राजनीति में शुचिता (probity in politics) नाम की चीज खत्म हो गई।

  • Written By:
  • Updated On - March 23, 2023 / 07:35 PM IST

छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा, अब राजनीति में शुचिता (probity in politics) नाम की चीज खत्म हो गई। वैचारिक और राजनीतिक लड़ाई एक अलग बात है। लेकिन आज वैचारिक मतभेद के अलावा अब व्यक्तिगत लड़ाई होने लगी है, गलत है। जो न्यायालय का फैसला है वह सबके सामने है। कहा, जिस प्रकार से भाजपा के लोग आज राहुल गांधी को मीरजाफर कह रहे हैं। राजनैतिक विचाराधारा अलग-अलग हो सकते है। पहले की राजनीति में एक-दूसरे के प्रति सम्मान के भाव थे, वह समाप्त हो चुके हैं। पिछले दशकों में हम देखेंगे, चाहे कांग्रेस के नेता हो या भाजपा के नेता हो। जैसे अलट जी, आडवाणी जी, मुरली मनोहर जी थे। इसके अलावा चाहे समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण, या प्रधानमंत्री चंद्रेशखर हो। ये वो, पीढ़ी थी, जो राजनैतिक विचारधारा में भले ही एक दूसरे के प्रति मुखर रहे हो लेकिन व्यक्तिगत रुप से एक-दूसरे के प्रति शिष्टाचार और सम्मान का भाव था। जब अटल जी एक बार बीमार थे, तो उस समय प्रधानमंत्री राजीव गांधी को मालूम हुआ तो उन्होंने उनका इलाज अमेरिका में करवाया था। इसका खुलासा राजीव गांधी जी ने कभी नहीं किया। जब उनका देहावास हो गया तो अटल जी ने खुद इस बात को बताया था। कहने का तात्पर्य है कि आज भाजपा के लोग राजनीति की लड़ाई को छोड़कर व्यक्तिगत रुप से लड़ाई लड़ने लगे है। ऐसे में अब एक-दूसरे के प्रति सम्मान खत्म हो चुका है।