छत्तीसगढ़। सियासी रंग में विरोध करने के अपने-अपने तरीके भी अलग होते हैं। इधर बीच हेट स्पीच के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी में ठनी है। इसी बीच कांग्रेस के आईटी सेल के स्टेट हेड जयवर्धन बिस्सा (Jayawardhan Bissa) ने भी BJP नेताओं के लापता होने की फोटो अपने ट्विटर पर जारी की है।
कहा, मैंने असल मुद्दों से हट कर न कभी राजनीति करी है न यह मेरा स्वभाव है किंतु यदि छत्तीसगढ़ की जनता के हित के लिए आवाज़ उठाना हेट स्पीच है तो ऐसी स्पीच हम रोज़ करेंगे हज़ार बार करेंगे। ज़रा आप भी पढ़िए की मैंने क्या लिखा था जिसपर आज भाजपा नेताप्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री श्री राजेश मूणत, अकलतरा विधायक श्री सौरभ सिंह , मीडिया विभाग के अध्यक्ष श्री अमित चिमनानी, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि भगत व आदि विभन्न नेताओं ने आज सिविल लाइन थाने में FIR करने की माँग की है।
मैंने लिखा था की पिछले कई महीनों से लगातार हर महीने छत्तीसगढ़ की कई सारी ट्रेनें रद्द कर दी जा रही हैं , साथ ही हज़ारों करोड़ रुपए राज्य सरकार को केंद्र से लेना बचा है जो की प्रदेश के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है , किंतु भाजपा का कोई नेता इन असल मुद्दों पर दिखाई नहीं देता लापता है। अब इसमें कहाँ से आपको सांप्रदायिकता दिखाई थी , अभद्रता दिखाई दी या हेट स्पीच दिखाई दी ?। नीचे मैंने स्क्रीन शाट लगा दिया है अपना भी जिसपर भाजपा FIR कराना चाह रही है। मतलब लगातार रद्द होती ट्रेनों के ख़िलाफ़ स्वयं भी न बोलो और दूसरा कोई आवाज़ उठाए तो उसपर FIR करवाने पहुँच जाओ। अंध मोदी समर्थन में ‘जनता विरोधी’ हो गई है भाजपा।
मैंने असल मुद्दों से हट कर न कभी राजनीति करी है न यह मेरा स्वभाव है किंतु यदि छत्तीसगढ़ की जनता के हित के लिए आवाज़ उठाना हेट स्पीच है तो ऐसी स्पीच हम रोज़ करेंगे हज़ार बार करेंगे।✊🏻✋🏻
ज़रा आप भी पढ़िए की मैंने क्या लिखा था जिसपर आज भाजपा नेताप्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल, पूर्व… pic.twitter.com/GFDWPObet5
— Jaywardhan Bissa (@jaywardhanbissa) April 17, 2023