BJP नेता चौलेश्वर चंद्राकार ने कांग्रेस पर दागे सवाल! पूछा, PM मोदी के ‘राजभवन’ में रूकने पर आपत्ति क्यों
By : hashtagu, Last Updated : April 23, 2024 | 10:53 pm
- चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा, खुद हारता दिख कांग्रेसियों का मनोबल दिन बा दिन गिरते जा रही है। इसके चलते मानसिक संतुलन कांग्रेस नेता गण खो रहे है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब राजभवन में रुकने पर आपत्ति हो रही है। छत्तीसगढ़ के पहुना है प्रभु राम जी का ननिहाल है। बड़ा मन से स्वागत होना चाहिए। बीजेपी नेता डा.चौलेश्वर चंद्राकर ने प्रधानमंत्री के राजभवन में रुकने पर आपत्ति करने वाले कांग्रेस नेताओं को नसीहत देते हुए बीजेपी नेता चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा है कि यह ओछी मानसिकता को दर्शाती है। देश के दो बार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी है जो लोगों के सेवा में अपने आप को देश एवं जनता के लिए समर्थित कर दिए है सुरक्षा कारणों से राजभवन सही विकल्प है।
चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा, हर समय राजनीतिक चश्मे को बाहर निकालना चाहिए मानवता धर्म ,मेहमान नवाजी को भी भी अपना लेना चाहिए। छत्तीसगढ़ के सवा तीन करोड़ जनता सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है किसी के रुकने खाने पीने पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस राज में प्रभारी गण बिना आचार संहिता के स्टार होटलों में रूखकर गांधी वादी संस्कृति को समाप्त करने का काम लगातार होता रहा है। जनता की काढ़ी कमाई पैसे को उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ा गया है। कांग्रेस सत्ता के दौरान पांच वर्षो में करोड़ों अरबों की पैसा पानी की तरह बहाने का कार्य हुआ है। अब जब संवैधानिक पद की गरिमा को गिराने का काम कांग्रेस कर रही है।
- बीजेपी नेता चौलेश्वर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत को विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बना दिया है। मोदी जी का संकल्प है कि 2029 तक विश्व की तीसरी और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। इस बार पुनः जनता के आशीर्वाद जनसमर्थन से तीसरी बार प्रधान मंत्री बनेंगे। छत्तीसगढ़ वासियों का दिल बहुत बड़ा है कुछ कांग्रेसियों के आपत्ति करने से जनता आने वाले दिनों में मुहतोड़ जवाब देगी। इस तरह के आपत्ति कर कांग्रेस के नेताओ का मानसिक संतुलन लगातार खोते जा रहे है। जनता छत्तीसगढ़ में मन बना लिए है 11 की 11 सीट मोदी के काम और नाम वोट पड़ेगी। फिर हार का ठीकरा ईवीएम की तरह राजभवन को मुद्दा बनाकर श्री राहुल गांधी के पास सुनियोजित ढंग से प्रस्तुत करेंगे।
यह भी पढ़ें : खुशी और श्रद्धा का अदभूत मिलन : PM मोदी को आशीर्वाद देने ‘रामनामी समुदाय’ के आचार्य और माता पधारे
यह भी पढ़ें : राजभवन में PM मोदी के ‘ठहरने’ को लेकर कांग्रेस ‘पहुंची’ निर्वाचन आयोग! दी, अदालत की शरण में जाने की चेतावनी