रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता (State spokesperson Kedarnath Gupta) ने ‘अंत्योदय’ राशन कार्डधारकों को अब नि:शुल्क चावल (Free rice) दिए जाने के प्रदेश की भाजपा सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का अभिनंदन किया है। गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में सत्ता सम्हालते ही भाजपा की सरकार लगातार क्रांतिकारी निर्णय लेकर गरीब कल्याण व सुशासन स्थापित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।
गुप्ता ने कहा कि यह निर्णय लेकर अब गरीबों का पेट भरने की चिंता पूरी तरह से सरकार ने अपने जिम्मे ले ली है। भाजपा की पूर्ववर्ती प्रदेश सरकार के शासनकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गरीब परिवारों को भूखे पेट नहीं सोने देने का जो संकल्प धरातल पर उतारा था, आज मुख्यमंत्री साय ने उसी संकल्प को एक नया आयाम देकर अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति की चिंता की है। गुप्ता ने प्रदेश सरकार को ‘अंत्योदय की सरकार’ बताते हुए इस फैसले को भाजपा के राजनीतिक चिंतन और वैचारिक अवधारणा का प्रतीक निरुपित किया।
यह भी पढ़ें : हसदेव पर छिड़ी सियासी जंग : कांग्रेस बोली, BJP सरकार ‘अडानी’ के हितों के लिये ‘हसदेव’ में पेड़ कटवा रही!