BJP प्रवक्ता ‘नलीनेश’ बोले, भूपेश का ‘युवा संवाद’ सेट मुलाकात!

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के युवा संवाद (Bhupesh Baghel's youth Dialogue) को बीजेपी प्रवक्ता नलीनेश ठोकने (BJP Spokesperson Nalinesh Thokne)....

  • Written By:
  • Updated On - July 12, 2023 / 09:03 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के युवा संवाद (Bhupesh Baghel’s youth Dialogue) को बीजेपी प्रवक्ता नलीनेश ठोकने (BJP Spokesperson Nalinesh Thokne) ने सेट मुलाकात करार दिया। कहा, भूपेश जी युवा से भेंट मुलाकात नहीं सेट मुलाकात करने निकल रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शुरू किए गए युवाओं से सीधे संवाद के ताजा अभियान पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री बघेल अब भेंट-मुलाकात नहीं, ‘सेट-मुलाकात’ कर रहे हैं। श्री ठोकने ने कहा कि चुनावी सवाल में युवा मतदाताओं को साधने की कोशिश कर रहे मुख्यमंत्री बघेल को अब पौने पाँच साल का कार्यकाल बीत जाने के बाद युवाओं की याद आई है, लेकिन भेंट मुलाकात नाम पर सेट मुलाकात का मुख्यमंत्री बघेल का यह सियासी ड्रामा पूरी तरह फ्लॉप शो साबित होगा। श्री ठोकने युवाओं से अपील की है कि मुख्यमंत्री के इस ‘सेट मुलाकात’ में प्रदेश के युवा इन सारे मुद्दों पर मुख्यमंत्री बघेल से खुलकर चर्चा करें और युवाओं के भविष्य को दाँव पर लगाने वाले मुख्यमंत्री से सवाल पूछें।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री ठोकने ने कहा कि रोजगार मांगते युवाओं को भयावह कोरोना काल में आंदोलन के लिए विवश करने, न्याय व हक मांगने पर लाठियां बरसाने और बेरोजगारी भत्ते के नाम पर छल करने वाले मुख्यमंत्री बघेल को क्या यह पता है कि युवाओं के मन में उनकी छवि प्रदेश की राजनीति के खलनायक की बन चुकी है। श्री ठोकने ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को साढ़े चार साल तक बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया गया। कुछ युवाओं को अब यह भत्ता दिया जा रहा है, जबकि प्रदेश के 10 लाख बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपए भत्ता देने का वादा कांग्रेस ने पिछले चुनाव में किया था। प्रदेश सरकार ने युवाओं के हक का 12 हजार करोड़ रुपया दबा लिया। इससे युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। श्री ठोकने ने कहा कि जब कांग्रेस की प्रदेश सरकार को इसकी याद दिलाई गई तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम अपनी ही पार्टी के जन घोषणा पत्र को फर्जी बताने लगे ताकि बेरोजगारी भत्ता न देना पड़े।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री ठोकने ने कहा कि प्रदेश में व्यापमं और पीएससी की भर्ती परीक्षाओं में हुई और हो रहीं अनियमितताएँ जगजाहिर हैं। सारी गड़बड़ियाँ आईने की तरह पूरे प्रदेश को साफ-साफ दिख रही है, लेकिन मुख्यमंत्री बघेल कार्रवाई के लिए सबूत मांग रहे हैं। श्री ठोकने ने बताया कि सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 10 जून को विज्ञापन आया था। व्यापमं इस परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों की कुल उपस्थिति, 1,47,176 बताया है, जबकि 2 जुलाई को जो परिणाम घोषित हुआ, उसमें अभ्यर्थियों की संख्या 1,46,275 बताई गई। अभ्यर्थियों की संख्या में 99 का यह अंतर क्या प्रदेश सरकार को नजर नहीं आ रहा है? आखिर 99 अधिक अभ्यर्थियों का परिणाम कैसे आया? व्यापमं परीक्षाओं के ए, बी, सी, डी सेट के ऑन्सर का क्रमांक एक ही था। श्री ठोकने ने मांग की कि यह परीक्षा पूरी तरह निरस्त की जाए। इसी तरह पीएससी के घोषित परिणामों में कितने अधिकारियों व कांग्रेस नेताओं के बच्चों को उत्तीर्ण घोषित कर दिया गया, यह भी स्पष्ट है और मुख्यमंत्री बघेल को इन गड़बड़ियों का सबूत चाहिए!

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री ठोकने ने कहा कि वर्षों तक परिश्रम करके इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली प्रदेश सरकार ने तो अपनी कारगुजारियों को छिपाने के लिए प्रश्नपत्र, उत्तरपुस्तिका व ओएमआर शीट को नष्ट करने के लिए एक नहीं, दो बार टेंडर निकाला! इसी तरह शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला भर्ती में घोटाला करके प्रदेश सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया। प्रदेश सरकार बताए कि इंटरव्यू के लिए बुलाए गए अभ्यर्थियों की सूची में जिनका नाम था ही नहीं, उनका नाम चयनित सूची में कहाँ से और कैसे आ गया? श्री ठोकने कहा कि नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने अपने ट्वीट में इस बारे में मुख्यमंत्री बघेल से सवाल किया था, लेकिन उन्होंने जवाब तक नहीं दिया। विज्ञापनों और लोकवाणी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल 5 लाख नौकरी देने का दावा करते हैं और जमीनी सच यह है कि रोजगार के नाम पर प्रदेश सरकार ने पढ़े-लिखे युवाओं को शराब का डिलीवरी ब्वॉय बना दिया! पढ़े-लिखे युवाओं को प्रदेश सरकार के मंत्री पंचर बनाने की सलाह देते हैं! पढ़े-लिखे युवा मनरेगा में मजदूरी करके परिवार का खर्च वहन कर रहे हैं और इससे भी शर्मनाक यह है कि मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़े युवा एक भृत्य के पद के लिए आवेदन कर रहे हैं।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के मौन ‘सत्याग्रह’ पर अरुण साव का वार! कहा-पिछड़े वर्ग पर ‘जख्म पर नमक’ छिड़क रहे