‘BJP’ ने वेतन के मुद्दे पर ‘सरकार’ को घेरा!

By : madhukar dubey, Last Updated : March 30, 2023 | 10:00 pm

छत्तीसगढ़। प्रदेश में नियमित कर्मचारियों (regular employees) को कई माह से वेतन नहीं मिल पाया है। ऐसे में बीजेपी ने इसके बहाने सरकार पर तंज कसा है। अपने ट्विटर पर लिखा, प्रदेश के नियमित कर्मचारियों को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं (no salary) मिला है, सरकार को फंड का रोना है, तो किस आधार पर ये कांग्रेस सरकार जनता से नित नये वादे कर रही है?।

इनसे न तो शासन सम्हलता है, न ही प्रशासन और न ही जनता और कहते हैं “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़”। बरहाल, ये सच्चाई है कि कई माह से वेतन नहीं मिलने की खबर अखबारों में भी प्रकाशित हुई है। जिसे लेकर अब बीजेपी ने सरकार की नीतियों पर हमला किया है।