युवाओं के मुद्दे पर BJP का चुनावी दांव! सूर्या का ‘मिशन’ छत्तीसगढ़

लोकसभा और आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं के मुद्दों (youth Issues) पर भी BJP फोकस करने जा रही है। छत्तीसगढ़ ही नहीं अन्य राज्यों में बीजेपी.

  • Written By:
  • Updated On - June 18, 2023 / 03:28 PM IST

छत्तीसगढ़। लोकसभा और आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं के मुद्दों (youth Issues) पर भी BJP फोकस करने जा रही है। छत्तीसगढ़ ही नहीं अन्य राज्यों में बीजेपी युवाओं को लुभाने के प्रयास में है। जिसे बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है। इस टॉरगेट को पूरा करने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बैंगलूर के सांसद तेजस्वी सूर्या को सौंपी गई है।

ये दीगर बात है कि इस मिशन में इनके अलावा पीएम मोदी से लेकर अमित शाह भी शामिल हैं। इसमें अभी तक युवाओं के लिए मोदी सरकार ने 9 सालों में जो काम किए हैं। उनकी ब्रांडिंग के अलावा आगे उनके लिए किए जाने वाले कामों के बारे में बीजेपी की युवा ब्रिगेड भाजयुमो की टीम हर बूथ स्तर पर उतरेगी। इसके पीछे कारण है कि पिछली बार लोकसभा चुनाव में युवाओं ने सभी पार्टियों से ज्यादा बीजेपी को अपना मत दिया है। यही वजह है कि बीजेपी ने फिर चुनावी मौसम में युवाओं पर फोकस करने जा रही है। इसी रणनीति के तहत बीजेपी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भी युवाओं के मुद्दे पर भी दांव खेलेगी।

भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का छत्तीसगढ़ दौरा 19 जून को

भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बैंगलूर दक्षिण लोकसभा के सांसद तेजस्वी सूर्या 19 जून 2023 को सुबह 9 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुचेंगे ,जहाँ युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जायेगा। जिसके बाद एयरपोर्ट से रैली के माध्यम से भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर जाएंगे।

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने बताई आंदोलन की रणनीति

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने बताया कि युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे है। वह इस दौरान पीएससी में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ पीएससी संग्राम मुख्यमंत्री निवास घेराव का नेतृत्व करेंगे। भूपेश बघेल सरकार ने युवाओं के भविष्य को पैसे के लिए बर्बाद कर दिया है। तेजस्वी सूर्या ने पिछले साल के दौरे में उन्हें “कलेक्शन मास्टर” की उपाधि दी थी ,जो आज प्रमाणित हो रही है। पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं के भविष्य बर्बाद किया,चाहे भर्ती प्रक्रिया हो, रोजगार देने की बात हो या बेरोजगारी भत्ता हो, इन सबके नाम से सिर्फ और सिर्फ विज्ञापन की राजनीति की है और घोटाला किया है। 4.5 वर्षो में सिर्फ युवाओं के साथ छलावा किया है।

भगत ने कहा भ्रष्टाचार के विषय को लेकर, हम जनता के बीच जा रहे है। तेजस्वी सूर्या का मार्गदर्शन सभी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ को प्राप्त होगा। जिसमें प्रदेश के सभी पदाधिकारियों से मुलाकात भी होगी। इस आंदोलन में तेजस्वी के साथ प्रदेश के सभी नेतागण उपस्थित रहेंगे साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी व अन्य वरिष्ठ भाजपा नेतागणों का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा। भगत ने कहा युवा मोर्चा लगातार अलग अलग माध्यमों से युवाओं एवं अभ्यर्थियों तक संपर्क किया जा रहा है जिनके साथ पीएससी में धोखा किया गया है। भाजयुमो रायपुर जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता ने बताया ये आंदोलन बिजली आफिस चौक, सप्रे मैदान के पास से मुख्यमंत्री निवास की तरफ जायेगा ,जिसमें हज़ारो युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें : अरूण साव ने पूछा भूपेश से सवाल, शराबबंदी के बजाए 2 हजार करोड़ का ‘शराब घोटाला’ क्यों किया!