रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव सरकार (Vishnudev government) बनने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए पीएम श्री योजना (PM Shree Yojana) की शुरूआत की गई है। ऐसे में भाजपा ने अपने एक्स एकाउंट पर एक रोचक कार्टून पोस्टर लांच किया है। जिस पर लिखा है कि पीएम श्री स्कूल योजना से छत्तीसगढ़ के बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता में होगी वृद्धि। यही है मोदी की गारंटी। विष्णु का सुशासन। आइए जानते हैं कि क्या है पीएम श्री योजना।
पीएम श्री स्कूल योजना एक सरकारी पहल है। केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देश भर के 14500 सरकारी स्कूलों को पीएम श्री योजना में अपग्रेड किया जा रहा है।
विद्यार्थियों को इन स्कूलों में आईसीटी, डिजिटल क्लास रूम के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इन स्कूलों के विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा एवं स्थानीय उद्योगों के साथ इंटर्नशिप, उद्यमिता के अवसरों से जोड़ा जाएगा।
पीएम श्री स्कूल भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एक केंद्रीय योजना है। यह पहल 14500 से अधिक पीएम श्री स्कूलों को विकसित करने के लिए है जिनका प्रबंधन केंद्र सरकार/राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकार/स्थानीय निकायों द्वारा किया जाता है। इसमें केवीएस (केंद्रीय विद्यालय) और एनवीएस भी शामिल हैं।
इस योजना के सीधे लाभार्थी 20 लाख से अधिक छात्र होने की उम्मीद है। यह योजना स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता के विभिन्न आयामों की समझ को बढ़ावा देगी और नीति, प्रथा और क्रियान्वयन को सूचित करेगी। इन स्कूलों से प्राप्त सीखने का अनुभव देश के अन्य स्कूलों में वृद्धि किया जाएगा। पीएम श्री स्कूल योजना 2022-23 से 2026-27 तक की अवधि में पाँच वर्षों के लिए लागू किया जाना प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें : X पर BJP का कार्टून वार! लिखा, कका के सीमेंट के ‘चबूतरा मा’ सुते के प्रैक्टिस चालू हो गए हे