छत्तीसगढ़। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (former minister brijmohan agarwal) ने कहा कि जब तक सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित है, कम से कम तब तक पुराने आरक्षण पर ही भर्ती (Recruitment) होनी चाहिए। उन्होंने भूपेश पर वार करते हुए कहा, मुख्यमंत्री जी बचकाना बात कर रहे हैं। नए आरक्षण को लेकर बेरोजगारों को मौका देना चाहिए। सभी विभागों की भर्तियां रूकी हैं। कोर्ट के फैसला आने पर नई व्यवस्था लागू हो। लेकिन प्रदेश में युवाओं को नौकरी से बेदखल करना गलत है। सभी युवा इस बात को समझ रहे हैं कि भूपेश जी सिर्फ बहाना कर रहे हैंं। इसके अलावा बृजमोहन ने अपने ट्विटर पर एक विडियो पोस्ट किया है। साथ ही लिखा, बेरोजगारी तोड़ देती है, युवाओं का हौसला। इनका साहस बढ़े, सरकार ले वो फैसला। जब तक आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का कोई फैसला न आ जाए, छत्तीसगढ़ सरकार पुराने आरक्षण के आधार पर ही नौकरियां दे सकती है। नौकरियां न देकर बेरोजगार युवाओं का भविष्य खराब न करें कांग्रेस सरकार।
बेरोजगारी तोड़ देती है, युवाओं का हौसला।
इनका साहस बढ़े, सरकार ले वो फैसला।जब तक आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का कोई फैसला न आ जाए, छत्तीसगढ़ सरकार पुराने आरक्षण के आधार पर ही नौकरियां दे सकती है। नौकरियां न देकर बेरोजगार युवाओं का भविष्य खराब न करें कांग्रेस सरकार।@bhupeshbaghel pic.twitter.com/31AMR5CPRI
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) April 20, 2023