बृजमोहन ने ‘बोधघाट’ परियोजना पर सरकार को घेरा!

By : madhukar dubey, Last Updated : March 20, 2023 | 4:10 pm

छत्तीसगढ़। बोधघाट परियोजना (Bodhghat Project) को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने आज मुद्दा उठाया है। इस दौरान रविंद्र चौबे और बृजमोहन (Brijmohan Agarwal) में जमकर तीखी बहस हुई। परियोजना को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने सवाल किया। ब्लैक लिस्टेड कंपनियों काे काम देने का आरोप लगाया, जवाब में रविंद्र चौबे ने कहा आपकी सरकार के समय ही इस कंपनी को 5 करोड़ के काम दिए गए। बृजमोहन ने कहा पूरा विभाग एक कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए 41 करोड़ का भुगतान करने का काम किया। ये पूरे प्रदेश को गुमराह करने की कोशिश है।

रविंद्र चौबे ने कहा- इससे बस्तर के कुछ जिलाें में सिंचाई हो सकती है। बृजमोहन बोले- 4 साल से क्या कर रहे थे। शिव डहरिया ने कहा कि काम देने की शुरुआत आपने की और हम दें तो गलत। इस मामले में सवाल करते हुए हंगामा हुआ और चरणदास महंत ने प्रश्नकाल समाप्त होने की घोषणा की।