विस का बजट सत्र : सवालों की अंताक्षरी में सत्ता-विपक्ष की जुबानी जंग, जमकर चलकर चले शब्दभेदी बाण

By : madhukar dubey, Last Updated : February 25, 2025 | 11:03 pm

सवाल–१—छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट(chhattisgarh assembly budget) सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल(Question Hour) ने पहला सवाल प्रेमचंद पटेल ने पूछा. उनका सवाल था कि कटघोरा वनमंडल के अंतर्गत वन विभाग ने साल 2023-24 और 2024-25 में कितने कामों की स्वीकृति दी।

जवाब–मंत्री केदार कश्यप ने प्रश्न का जवाब देते हुए बताया कि कटघोरा में लगभग 5 हजार 346 काम स्वीकृत हुए हैं। जिनमें से 3 हजार 19 काम पूरे हो गए हैं। 2027 काम प्रगति पर है जो जल्द से जल्द पूरे करा लिए जाएंगे।

पटेल ने पूछा कि वन विभाग की तरफ से ही ये काम कराए जा रहे हैं या फिर दूसरे विभागों को भी एजेंसी बनाया गया है। मंत्री ने कहा कि वन विभाग को ही एजेंसी बनाई गई है।

सवाल-2—गोंगपा विधायक हीरा सिंह मरकाम ने बीच में सवाल पूछते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कोई तालाब निर्माण नहीं कराए गए हैं। प्रगतिरत बताया जा रहा है लेकिन वहां कोई काम ही नहीं हुए हैं।

जवाब—मंत्री केदार कश्यप ने इसका जवाब देते हुए कहा कि साल 2024-25 में हो रही कार्यों की जानकारी दी गई है. मरकाम ने कहा कि कार्य शुरू ही नहीं हुए हैं। क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण कार्य कहां कराए जा रहे हैं। मंत्री ने जवाब दिया कि केंपा मद से साल 2024- 25 के क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण कार्य की जानकारी दी है. इसकी अलग से भी जानकारी दे दी जाएगी।

सवाल-3–चरणदास महंत ने पूछा कि कटघोरा में जितने भी सड़क और तालाब के काम स्वीकृत हुए हैं वहां इन कामों के चिन्ह तक नहीं है. मंत्री जी से निवेदन है कि कटघोरा, मरवाही जैसे दूरस्थ अंचलों में जहां आदिवासी लोग रहते हैं वहां दी गई स्वीकृति की जांच करा लें।

अजय चंद्राकर बीच में बोले, इस दौरान कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने कहा नेता प्रतिपक्ष जी अपने शासनकाल के कामों की जांच कराना चाहते है तो आपको अनुमति दे देनी चाहिए. इस पर महंत ने कहा यदि गलत हुआ है तो इसकी जांच करनी चाहिए.

जवाब–महंत के सवाल पर मंत्री केदार कश्यप ने जवाब देते हुए कहा कि कटघोरा के अंतर्गत ऐसी कोई जानकारी है तो इसकी जानकारी उपलब्ध कराए, राज्य स्तर पर पूरे कार्यों का मूल्यांकन कर इसे दिखाया जाएगा.

सवाल–4—राजेश मूणत ने अपने मंत्री को घेरा :विधायक राजेश मूणत ने सवाल किया कि कॉपरेटिव सोसायटी के अंदर कितनी संस्थाएं है. एक कमेटी गठित की गई है, आपने कहा कि कमेटी की दो मीटिंग हो चुकी है. क्या चार महीने पहले ध्यानाकर्षण के उत्तर में आपने जो प्रश्न का उत्तर दिया उसी प्रश्न का उत्तर आज भी रिपीट कर दिया। मंत्री जी से आग्रह है कि इसकी गंभीरता को समझ ले ये पूरा प्रदेश का मामला है। प्रदेश में कॉपरेटिव सोसायटी की सोसायटियां एनओसी के लिए भटकते रहते हैं. उन्हें कॉपरेटिव सोसायटी वाले बिना पैसे के एनओसी नहीं देते। जनता से जुड़ा मामला है. आज चार महीने बाद भी वहीं उत्तर आ रहा है।

जवाब–मंत्री केदार कश्यप ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह से गंभीर है. पिछले सत्र में सदस्य को विश्वास दिलाया था कि तुरंत कमेटी गठित की जाएगी. 3 सितंबर 2024 को चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई। कमेटी की दो बैठक हो गई है. 30 नवंबर और 24 जनवरी 2025 को बैठक हुई। क्या बेहतर हो सकता है इस दिशा में काम हो रहा है. आने वाले समय में किसी भी तरह की शिकायत नहीं होगी। एनओसी को तुरंत देने का प्रावधान करेंगे।

इस पर मूणत ने खड़े किए सवाल : कहा-इस काम को सरकार करे सांय-सांय मूणत ने कहा कि शहर में 40 ऐसी सोसायटी है जहां मकान बने हैं। प्लाट खाली पड़े हैं. बिना एनओसी के कहीं भी रजिस्ट्री नहीं होती है। मंत्री जी एक समय सीमा दें दे तो जनता को राहत मिल जाएगी। मूणत ने कहा कि साय सरकार में सायं सायं जिस तरह दूसरे काम हो रहे हैं। उसी तरह इस काम को भी सायं सायं कर दें।

सवाल -5—चरणदास महंत ने भारत माला परियोजना पर घेरा सवाल महंत ने पूछा- उन्होंने भारतमाला परियोजना के प्रभावितों के मुआवजा पर सवाल करते हुए कहा एक ट्रस्ट को 2 करोड़ से ज्यादा का मुआवज भुगतान हो जाता है। जबकि जिसे होना चाहिए उसे नहीं होता और किसी और को मुआवजा दे दिया जाता है। 32 खाते को 247 छोटे छोटे टुकड़ों में बांटकर मुआवजा का निर्धारण और वितरण कर दिया गया।

जब विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा-ऐसे में सवाल का जवाब नहीं बनता

इस पर विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा मंत्री जी ने जवाब देते हुए कहा कि जानकारी एकत्रित की जा रही है, ऐसे में सवाल जवाब नहीं बनता। इसमें ऐसी व्यवस्था है कि नियमावली 46 के अनुसरण में सदस्य को पूरा उत्तर मिलना चाहिए. इस प्रश्न को आगामी प्रश्न दिवस में पहले नंबर पर रख देंगे।

भूपेश ने कहा-दुर्ग में भी शिकायत है, उसे भी जोड़ लें

भूपेश बघेल ने कहा कि दुर्ग में भी भारतमाला प्रोजेक्ट में भी इस तरह की शिकायत आ रही है तो उसे भी जोड़ लें। इस पर रमन सिंह ने कहा कि मंत्री जी से आग्रह है कि आगामी तिथि के पहले प्रश्नकर्ता को उत्तर उपलब्ध करा दें. इस पर टंकराम वर्मा ने उत्तर उपलब्ध कराने के बारे में कहा।

सवाल-6–सवाल कुंवर सिंह निषाद ने पूछा- दुर्ग संभाग के खिलाडिय़ों को बेहतर खेल प्रशिक्षण के लिए खेलकूद और युवा कल्याण विभाग की तरफ से क्या काम किया जा रहा है।

जवाब-मंत्री टंक राम ने बताया कि दुर्ग संभाग के खिलाडिय़ों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए दुर्ग में कबड्डी, बालोद में वेटलिफ्टिंग, बेमेतरा, कबीरधाम में कबड्डी, राजनांदगांव में हॉकी के 5 खेलो लघु इंडिया के केंद्र चलाए जा रहे हैं. खेलो इंडिया के तहत सभी जिलों में एक एक खेलों का चयन होता है. इनका संचालन भी किया जा रहा है, ये आवासीय नहीं है।

कुंवर सिंह ने कहा मैं प्रशिक्षण के बारे में पूछ रहा और खेलो इंडिया का जवाब दे रहे हैं टंकराम जी

कुंवर सिंह ने कहा- मैंने प्रशिक्षण संस्थान के बारे में पूछा है लेकिन आपने खेलो इंडिया लघु केंद्र के बारे में बता रहे हैं। खेलो इंडिया योजना खेल विभाग की योजना नहीं है ये भारत सरकार की योजना है. छत्तीसगढ़ में खिलाडिय़ों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वो नहीं मिल रही है। आपको अधिकारी गलत जानकारी दे रहे हैं. क्या उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

जवाब–मंत्री टंक राम ने कहा प्रशिक्षण संस्थान खेलो इंडिया के तहत ही संचालित हो रहे हैं. भारत सरकार की योजना है जो छत्तीसगढ़ के 31 जिलों में चल रही है. 2 जिलों का चयन हो चुका है. अप्रैल से वहां भी शुरू हो जाएगा.

जब मंत्री के टंकराम वर्मा के जवाब पर बहसबाजी

निषाद ने कहा कि खेल विभाग की तरफ से इन्हें कोई राशि नहीं दी जाती। इसके बाद मंत्री टंक राम अपनी बात पर अड़े रहे और कहा कि खेलो इंडिया की तरफ से ही प्रशिक्षण संस्थान चलाए जा रहे हैं। इसमें केंद्र की राशि आती है। 5 लाख रुपये सालाना, जिसमें 2 लाख रुपये खिलाडिय़ों के संधारण और परिवेश के लिए आते हैं. 3 लाख रुपये प्रशिक्षकों के लिए आते हैं।

निषाद बोले, दुर्ग में कहीं कोई सेंटर नहीं

निषाद ने कहा कि दुर्ग में कहीं कोई सेंटर नहीं हैं जहां खिलाडिय़ों को प्रोत्सहित किया जा रहा हो. मंत्री जी से 11 सितंबर 2024 को पत्र दिया था कि कुछ बच्चे राष्ट्रीय कूड़ो प्रतियोगिता गुजरात जाने के लिए मदद की मांग की थी, राशि तो दूर एक रिमाइंडर तक नहीं आया. ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभा के प्रोत्साहन के लिए सरकार को काम करना चाहिए.

अंत में मंत्री ने मांगी लिस्ट

इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभा के प्रोत्साहन के लिए अनुदान दिया जाता है. इसकी लिस्ट दे दीजिए।

फिर निषाद ने ये कहा-
निषाद ने कहा कि बालोद विधानसभा खेल के लिए प्रसिद्ध रहा है. कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी भी रहे हैं. कब्ड्डी के खिलाडिय़ों के लिए मैट उपलब्ध करवा दीजिए. इस पर मंत्री टंकराम ने कहा कि पूरे प्रदेश में कबड्डी खिलाडिय़ों को मैट उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: बागेश्वर धाम पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय