रायपुर, 26 नवम्बर : छत्तीसगढ़ सरकार आज यानी मंगलवार को साय कैबिनेट (Cabinet meeting) की बैठक करने जा रही है, जो मंत्रालय में आयोजित होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और अन्य मंत्री धान खरीदी में आ रही समस्याओं पर चर्चा करेंगे।
पिछले कुछ दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में मंत्री धान खरीदी केंद्रों का दौरा कर चुके हैं और किसानों से फीडबैक प्राप्त किया है। अब इन समस्याओं पर बैठक में विस्तार से चर्चा की जाएगी। वहीं, कांग्रेस ने केंद्र द्वारा समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने के बाद, साय सरकार से 3217 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार ने धान के समर्थन मूल्य में 117 रुपए की वृद्धि की है, इस कारण धान की खरीदी का मूल्य 3100 से बढ़ाकर 3217 रुपए प्रति क्विंटल किया जाना चाहिए।
इसके अलावा, बैठक में बारदाने की कमी और राइस मिलर्स की मांग जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। वहीं, 16 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर भी मंत्री चर्चा कर सकते हैं।
कांग्रेस ने धान की खरीदी में किसानों को टोकन न मिलने और मिलर्स द्वारा धान उठाव नहीं करने जैसी समस्याओं को लेकर सरकार को घेरते हुए 3217 रुपए प्रति क्विंटल का भुगतान करने की मांग की है। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद ने कहा कि भाजपा ने चुनावी वायदे में 3100 रुपए का समर्थन मूल्य दिया था, लेकिन अब केंद्र सरकार ने इसे 117 रुपए बढ़ाकर 3217 रुपए कर दिया है। ऐसे में राज्य सरकार को भी किसानों से धान 3217 रुपए में खरीदने की व्यवस्था करनी चाहिए।
इस बीच, कांग्रेस ने याद दिलाया कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब उसने 2500 रुपए प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य देने का वादा किया था, लेकिन इसके बाद सरकार ने 2640 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी की थी।