CG-Assembly Elections : BJP ने चुनावी युद्ध में ‘उतारा’ 40 महारथी! फूंकेंगे बिगुल

By : hashtagu, Last Updated : October 19, 2023 | 5:15 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के सियासी युद्ध में (Chhattisgarh BJP) ने अपने 40 स्टार प्रचारक (40 Star Campaigner) महारथियों को मैदान में उतारा है। इसमें पीएम मोदी और अमित शाह से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह सहित केंद्रीय नेता भी शामिल हैं। इसमें छत्तीसगढ़ बीजेपी के भी दिग्गज हैं, जो अपने प्रचार की शैली के लिए जानेमाने हैं। बीजेपी की टीम किसी भी मुद्दे पर विपक्ष को घेरने में माहिर है। यह तो तय है कि आचार संहिता लागू होने के बाद अब मतदान के दिन अब ज्यादा समय नहीं बचा है। भाजपा ने छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत मतदान वाले विधान सभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, ओम माथुर, स्मृति ईरानी, अर्जुन मुंडा, अनुराग ठाकुर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है।

पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, धर्मेंद्र प्रधान, मनसुख मंडाविया, वीरेंद्र कुमार खटीक, रामेश्वर तेली, बाबूलाल मरांडी, रविशंकर प्रसाद, सरोज पांडेय, बी.संजय कुमार, अजय जामवाल, नितिन नवीन, मनोज तिवारी, नित्यानंद राय, बृजमोहन अग्रवाल और रवि किशन सहित 40 नेताओं को पहले चरण के चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है।

आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत राज्य की 20 विधान सभा सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग होनी है। दूसरे चरण में 17 नवंबर को बाकी बची 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

यहां सूची में ‘देखें’ स्टार प्रचारकों के नाम

Bjp Star 1

Bjp 44

यह भी पढ़ें : महापौर ‘एजाज’ को नहीं मिला टिकट! समर्थक के ‘आत्मदाह’ की कोशिश