इन मुद्दों को लेकर सीजी यूथ कांग्रेस खोलेगी सरकारी तंत्र के खिलाफ मोर्चा

छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस कल यानी मंगलवार से सरकारी सिस्टम के खिलाफ मोर्चा खोलेगा। युवा कांग्रेस 3 दिसंबर से 9 दिसंबर तक तहसील ऑफिस

  • Written By:
  • Publish Date - December 2, 2024 / 06:03 PM IST

      3 से 9 दिसंबर तक तहसील ऑफिस का करेगी घेराव

रायपुर। छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस(Chhattisgarh Youth Congress) कल यानी मंगलवार से सरकारी सिस्टम के खिलाफ मोर्चा खोलेगा। युवा कांग्रेस 3 दिसंबर से 9 दिसंबर तक तहसील ऑफिस का घेराव (Tehsil office siege from 3 December to 9 December)करेगी। वहीं 11 से 17 दिसंबर तक जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेगी। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने प्रदेश कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक में इस संबंध में अहम निर्णय लिए गये। बैठक में प्रदेश प्रभारी शेषनारायण ओझा और प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा मौजूद रहे।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने ऑनलाइन संदेश में आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी, आज वह भूल चुकी है। 3100 में धान खरीदी का वादा भाजपा ने किया था पर आज किसानों को एक साथ पूरी राशि नहीं मिल रही है। लगातार बारदाना की कमी और धान खरीदी में अर्थव्यवस्था से प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में मर्डर,बलात्कार और चोरी जैसी आपराधिक घटनाएं आम बात हो गई हैं।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के स्थानीय लोगों को बड़े एवं छोटे उद्योगों में रोजगार नहीं दिया जा रहा है। इन सभी मुद्दों को लेकर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस आने वाले 3 दिसंबर से लेकर 17 दिसंबर तक पहले छत्तीसगढ़ के प्रत्येक तहसील का घेराव करेगी। उसके बाद सभी जिलों में कलेक्टोरेट का घेराव किया जाएगा। इस घेराव के बाद 17 दिसंबर के बाद एक प्रदेशव्यापी आंदोलन भी होगा। आंदोलन को लेकर यूथ कांग्रेस ने आक्रामक रणनीति तैयार कर ली है।

इन तीन अहम मुद्दों पर तहसील और कलेक्टर ऑफिस का होगा घेराव

1. धान समर्थन मूल्य की वादाखिलाफी,धान खरीदी केंद्र में बारदाना की अव्यवस्था

2. बेलगाम नशा और लगातार बढ़ते अपराध

3. छत्तीसगढ़ में बड़े छोटे उद्योगों में स्थानीय युवाओं को रोजगार को लेकर

यह भी पढ़ें:  CG-PSC में चयनित अभ्यर्थियों को विष्णुदेव साय ने पढ़ाया दायित्वों का पाठ, कह गए ये बड़ी बात