CG की बेटी ‘चंद्रकला’ ने तैराकी में बनाया ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’

हमारे प्रदेश के दुर्ग जिले की बिटिया15 वर्षीय चंद्रकला (chandrakala) ने 9 अप्रैल की सुबह तालाब में लगातार 8 घंटे तैरकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (golden book of world records) अपने नाम किया है।

  • Written By:
  • Updated On - April 9, 2023 / 08:51 PM IST

छत्तीसगढ़। हमारे प्रदेश के दुर्ग जिले की बिटिया15 वर्षीय चंद्रकला (chandrakala) ने 9 अप्रैल की सुबह तालाब में लगातार 8 घंटे तैरकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (golden book of world records) अपने नाम किया है। वह रविवार सुबह सुबह 5 बजे तालाब में उतरी और लगातार तैरने के बाद दोपहर 1 बजे बाहर आई। इसके बाद उसे वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट दिया गया।

चंद्रकला पुरई गांव की रहने वाली है। चाचा उसके कोच हैं। भास्कर ने पहले ही चंद्रकला का इंटरव्यू किया था, जिसमें उसने बताया कि वो अपने गांव के ईश्वर नाम के लड़के का लगातार 6 घंटे तक तैरने का रिकॉर्ड तोड़ेगी। इस रिकॉर्ड को दर्ज करने के लिए टीम 8 अप्रैल की रात को ही गांव पहुंच गई थी। अगली सुबह टीम ने एक मोटर वोट में कैमरा लगाया। इसके बाद चंद्रकला ने लगातार 8 घण्टे स्विमिंग (swimming) कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।

पीछे माला पहने सीजी की बेटी चंद्रकला

चंद्रकला के जज्बे को देखने आए दूर-दूर से लोग

चंद्रकला लगातार 8 घंटे तक तालाब में तैरेगी ये खबर काफी पहले से ही लोगों को पता था। इसलिए इस बच्ची के जज्बे को देखने के लिए दुर्ग जिला ही नहीं आसपास के जिलों से भी लोग यहां पहुंचे थे। तालाब के चारों तरफ हजारों लोगों की भीड़ थी। मीडिया भी कैमरा जमाए बैठी थी कि चंद्रकला ये खिताब ले पाएगी की नहीं, लेकिन उसने जैसा कहा वैसा कर दिखाया।

गांव में अब तक 50 से ज्यादा मेडल

दुर्ग जिले के पुरई को खेल गांव के नाम से भी जाना जाता है। इस गांव के बच्चे तैराकी में अब तक 50 से ज्यादा मेडल जीत चुके हैं। बेहतर स्वीमिंग पूल न होने से गांव के सभी तैराक इसी तालाब में प्रैक्टिस करते हैं। चंद्रकला पहली ऐसी लड़की है, जिसने तालाब में लगातार आठ घंटे तैरकर ये रिकार्ड बनाया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एकेडमी की कर दी है घोषणा

बीते 2 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भेंट मुलाकात कार्यक्रम इसी पुरई गांव में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में सीएम यहां के बच्चों की खेल भवना की काफी प्रशंसा की थी। उन्होंने इस गांव में एक खेल एकेडमी भी शुरू करने ऐलान किया। इसके बाद अब जल्द ही यहां के बच्चों को स्वीमिंग पूल के साथ ही अन्य सुविधाएं मिल पाएंगी।

गृहमंत्री भी पहुंचे बच्ची को पुरस्कार देने

चंद्रकला को बधाई देने के लिए खुद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पुरई गांव पहुंचे। उन्होंने कहा कि ये काफी गौरव का क्षण है कि एक छोटे से गांव की बच्ची ने ये रिकॉर्ड बनाया है। मैं उसको बहुत बहुत बधाई देता हूं। मेरे विधानसभा क्षेत्र में ये गांव इसलिए है ये और भी गर्व का विषय है। यहां के बच्चे नेशनल तक खेले हैं। इसलिए मैंने मुख्यमंत्री से यहां एक एकेडमी देने का निवेदन किया था और मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा भी कर दी है।