रायपुर। बलौदा बाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) के खिलाफ पुलिस ने 449 पन्नों चालान पेश (449 pages challan presented) किया है। 10 जून को बलौदाबाजार में हुई आगजनी, तोडफ़ोड़ व हिंसक प्रदर्शन मामले में आरोपी विधायक देवेंद्र यादव व ओमप्रकाश बंजारे का चालान गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में पेश किया। लगभग तीन महीने से जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव को विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी मानते हुए पुलिस ने 449 पेज का चालान पेश किया है।
मामले की सुनवाई 23 नवंबर को होगी। वहीं हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर 20 नवंबर को सुनवाई होगी। विधायक देवेंद्र यादव के अधिवक्ता अनादि शंकर मिश्रा ने बताया कि आज पुलिस ने चालान पेश किया है। हम उसका अध्ययन कर रहे हैं। प्रथम दृष्टि पुलिस की तरफ से कोई बड़ा साक्ष्य दिखाई नहीं दे रहा है। न्यायालय ने 23 नवंबर को पुन: पेशी दिया है। वहीं विधायक देवेंद्र यादव की हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगी है, जिस पर 20 नवंबर को सुनवाई होगी।
यह भी पढ़ें : सौम्या चौरसिया को हाईकोर्ट से लगा झटका ?