चंदेल का सियासी हमला! बोले, कांग्रेसी भ्रष्ट हैं, अब बेपर्दा भी हो गए
By : hashtagu, Last Updated : August 19, 2023 | 9:22 pm
कोल घोटाले में दो विधायकों के खिलाफ चार्जशीट पर बोले नेता प्रतिपक्ष
छत्तीसगढ़ में संगठित अपराध संस्था चल रही है। यह मुख्यमंत्री के संरक्षण के बिना संभव नहीं है। जब उगाही के तार मुख्यमंत्री सचिवालय से जुड़ जाएं तो साफ है कि मार्गदर्शन निर्देशन कहां से मिल रहा है। छत्तीसगढ़ के कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में कांग्रेस के प्रभावशाली पूर्व सांसद दर्डा अपने पुत्र और तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार के कोयला सचिव सहित सजा सुन चुके हैं और अब कांग्रेस के विधायकों, कांग्रेस नेताओं, सरकार संरक्षित अफसरों और घोटालेबाज कारोबारियों की बारी है। कई सारे घोटालेबाज सही जगह पहुंच गए हैं। साक्ष्य इतने मजबूत हैं कि जमानत नहीं मिल रही। अब तक बचे सारे घोटालेबाज भी सही जगह पहुंचा दिये जायेंगे।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि अब तो यह स्पष्ट है, कांग्रेस सरकार टोटल भ्रष्ट है। इस सरकार के अफसर जेल में हैं। सत्ता पक्ष के दो विधायक कोल परिवहन घोटाले में चार्जशीटेड हो गए। सीडी कांड के चार्जशीटेड नेता के विधायक दल के दो सदस्यों पर अवैध वसूली के मामले में चार्जशीट पेश होने से छत्तीसगढ़ की जनता के सामने कांग्रेस का भेद खुल गया है कि ये जनसेवा करने सत्ता में नहीं आये थे बल्कि जनता को गुमराह कर अपनी तिजोरी भरने के लिए सत्ता में आये थे। अब इनके पाप का घड़ा भर गया और फूट गया। इस घड़े के हर टुकड़े से आवाज आ रही है कि छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने लूट लिया। अब कांग्रेस और उसकी सरकार की असलियत जनता के सामने है। जनता आने वाले चुनाव में भ्रष्टाचार के नरवा का नामोनिशान मिटाने के लिए आतुर है।
यह भी पढ़ें : दीपक बैज बोले, न नेतृत्व, न मुद्दे, हवा में उड़ रहे ‘भाजपा’ के नेता!