छत्तीसगढ़ सरकार की शासकीय सेवकों को सौगात,महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत किए जाने का आदेश

By : madhukar dubey, Last Updated : March 6, 2025 | 3:52 pm

रायपुर, 06 मार्च 2025/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार(Chief Minister Vishnu Dev Sai’s government) ने राज्य के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते को 53 प्रतिशत (Dearness Allowance increased by 53%)किए जाने की अपनी घोषणा को पूरा करके राज्य के लाखों शासकीय सेवकों को होली पर्व से पूर्व सौगात दी है। यह उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री  ओपी चौधरी ने 3 मार्च को विधानसभा में वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट में शासकीय सेवकों को 53 प्रतिशत डीए किए जाने की घोषणा की थी। उक्त घोषणा के परिपालन में शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में वृद्धि किए जाने का आदेश वित्त विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।

जारी आदेश के अनुसार राज्य के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करके 53 प्रतिशत किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। सातवें वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, अब उन्हें 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा, जबकि छठवें वेतनमान के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, अब उन्हें 246 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त होगा। यह वृद्धि 1 मार्च 2025 से प्रभावी होगी और इसका भुगतान मार्च 2025 के वेतन के साथ अप्रैल माह में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में टेलीग्राम ग्रुप पर बोर्ड परीक्षा के पर्चे देने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार