छत्तीसगढ़ : अब नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुने जाएंगे, विनोद तावड़े कराएंगे चुनाव
By : madhukar dubey, Last Updated : January 3, 2025 | 4:50 pm
बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति(BJP appoints election officers for the election of state president) की है. छत्तीसगढ़ के लिए इस जिम्मेदारी का निर्वहन महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े को सौंपा (Handed over to senior Maharashtra leader Vinod Tawde)गया है. वहीं उत्तर प्रदेश के चुनाव अधिकारी के रूप में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की नियुक्ति की गई है. इसके साथ ही गुजरात के लिए भाजपा नेता भूपेंद्र यादव को यह जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि विनोद तावड़े, जो महाराष्ट्र से आते हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की थी और वह राष्ट्रीय सचिव भी रह चुके हैं. तावड़े 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: गजब की गुंडई : लकड़ी तस्करों ने जब कुल्हाड़ी लेकर डिप्टी रेंजर को दौड़ा लिया