Chhattisgarh : हाउसिंग बोर्ड में सालों से जमे अफसर हटाए गए

By : hashtagu, Last Updated : March 27, 2025 | 3:32 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल (Chhattisgarh Housing Board) ने प्रशासनिक सुविधा के दृष्टिकोण से लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों का तबादला किया है. बताया जा रहा है कि यह लंबे समय से प्रतिक्षित यह तबादला (Transferred) आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी के आदेश पर जारी हुआ है.

ताजा आदेश में, तबादले की जद में आए अपर आयुक्त एचके जोशी को दुर्ग प्रक्षेत्र से हटाकर नवा रायपुर मुख्यालय के साथ नवा रायपुर प्रक्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह अपर आयुक्त अजीत सिंह पटेल को बिलासपुर प्रक्षेत्र, अपर आयुक्त एमडी पनारिया को दुर्ग प्रक्षेत्र, अपर आयुक्त एसके भगत को रायपुर प्रक्षेत्र और अपर आयुक्त एचके वर्मा का जगदलपुर प्रक्षेत्र में तबादला किया गया है।

यह भी पढ़ें : अदाणी ग्रुप के दिव्यांग कर्मचारी ने व्हीलचेयर से की ‘बंजी जंपिंग’, गदगद हुए गौतम अदाणी, बोले ‘इच्छाशक्ति अहम’