Chhattisgarh : कई IPS अफसराें का प्रमोशन! लिस्ट हुई जारी

रायपुर IPS मयंक श्रीवास्तव (Raipur IPS Mayank Srivastava) सहित 2006 बैच के तीन IPS अब आईजी प्रमोट हो गये हैं।

  • Written By:
  • Updated On - February 16, 2024 / 08:27 PM IST

छत्तीसगढ़। रायपुर IPS मयंक श्रीवास्तव (Raipur IPS Mayank Srivastava) सहित 2006 बैच के तीन IPS अब आईजी प्रमोट हो गये हैं। राज्य सरकार ने तीन आईजी समेत, 9 डीआईजी का प्रमोशन आदेश जारी कर दिया है। जिन तीन IPS को आईजी प्रमोट (IPS promoted to IG) किया गया है। उसमें जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव, आरएन दास और बीएस ध्रुव शामिल हैं। IPS दास एसआईबी और ध्रुव सीएएफ में पोस्टेड हैं।

2010 बैच के 9 आईपीएस डीआईजी प्रमोट हो गये हैं। जो 9 आईपीएस डीआईजी प्रमोट हुए हैं, उसमें अभिषेक मीणा, सदानंद कुमार, गिरिजाशंकर जायसवाल, सुजीत कुमार, एमएल कोटवानी, एमआर अहिरे, अरविंद कुजूर, शंकरलाल बघेल और दुखूराम आंचला शामिल हैं। वहीं 2011 बैच के 8 आईपीएस को एसएसपी प्रमोट किया गया है। इन अफसरों में रायपुर के SP संतोष सिंह और सूरजपुर के एसपी आईके एलेसेला, सरजूराम सलाम, गोवर्धन राम ठाकुर, तिलक राम कोशिमा, प्रशांत कुमार ठाकुर, अजातशत्रु बहादूर सिंह और डॉ लाल उमैद सिंह शामिल हैं। सभी की डीपीसी 30 जनवरी को हुई थी।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : Untold Story : ‘मोदी की गारंटी’ पर ‘विष्णुदेव’ लाएंगे रामराज्य! बताए गूढ़ रहस्य