CHHATTISGARH: खारून नदी में पुरातन युग के मिले अवशेष
By : madhukar dubey, Last Updated : April 1, 2025 | 5:22 pm

रायपुर। राजधानी रायपुर के रायपुरा डीपरापारा इलाके में खारून नदी(Kharoon River) के किनारे खुदाई के दौरान छठी से चौदहवीं शताब्दी(Sixth to Fourteenth Centuries) के पुरातत्व अवशेष मिले हैं। यह खोज बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि यहां से सिल्लबट्टा, धान कूटने का बहाना, मिट्टी के बर्तन और बड़े पत्थरों से बने मूसल जैसे ऐतिहासिक सामान बरामद किए गए हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्थान प्राचीन रायपुर का असली केंद्र हो सकता है जहां कभी बाजार भी लगता होगा। यहां से मिले कुछ अवशेष सिरपुर की खुदाई में मिले अवशेषों से मेल खाते हैं जो इस स्थान के ऐतिहासिक महत्व को और मजबूत करता है। यह अवशेष तब सामने आए जब निजी जमीन के मालिक ने ट्रैक्टर और मशीनों से जमीन समतल करने का काम शुरू किया। खुदाई के दौरान जब बड़ी संख्या में ऐतिहासिक अवशेष मिले, तो कुछ ड्राइवरों ने इन्हें किनारे रख दिया लेकिन जमीन मालिक ने प्रशासन और पुरातत्व विभाग को सूचना नहीं दी। जब स्थानीय लोगों और मीडिया के माध्यम से यह खबर फैली, तब जाकर पुरातत्व विभाग को इसकी जानकारी मिली।
यह भी पढ़ें: SPECIAL STORY : जब गंदा पानी नदी में ही मिलना था तो करोड़ों रुपए खर्च क्यों?