रायपुर। छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर (Mohla Manpur of Chhattisgarh) में रात में मूसलाधार बारिश हुई। दल्लीराजहरा से गढ़चिरौली महाराष्ट्र सीमा तक करोड़ों रुपए की लागत से निर्माणाधीन नेशनल-हाइवे की सड़क और पुल बाढ़ में बह (Road and bridge of National Highway washed away in floods) गए। बताया जा रहा है कि 70 गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। दल्लीराजहरा से मानपुर का संपर्क टूट गया है।
खडगांव भरीटोला इलाके के आम ग्रामीण
खडगांव भरीटोला इलाके के ग्रामीण, किसान, छात्र-छात्राएं मानपुर मुख्यालय में स्थापित अस्पताल, स्कूल, बैंक, सहकारी बैंक, कालेज, खाद, बीज, रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े सामग्री लेने नेशनल-हाइवे और पुल के बह जाने से मानपुर मुख्यालय से कट गए हैं।
पुल बह जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग से नहीं जुड़ पाएंगे
इधर, कांकेर बस्तर, हैदराबाद, तेलंगाना, महाराष्ट्र से मानपुर होते हुए दल्ली राजहरा बालोद जिले तक आने-जाने वाले यात्री बसें, ट्रक, मालवाहक वाहन इस राष्ट्रीय राजमार्ग से नहीं जुड़ पाएंगे।
ठेकेदार के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा
नेशनल हाईवे के पुल और सड़क के बह जाने के मामले में मानपुर एसडीएम अमित नाथ योगी ने कहा कि ठेकेदार के खिलाफ प्रशासनिक एक्शन लिया जाएगा, जिसकी तैयारी की जा रही है।
घटिया निर्माण को लेकर सवाल उठ रहे
बता दें कि ठेकेदार राधेश्याम अग्रवाल ने निर्माण कराया है, जो पहली ही बारिश में बह गया। नेशनल हाइवे में घटिया निर्माण को लेकर सवाल उठ रहे हैं। प्रशासन ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहा है।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : भू-स्वामियों के ‘पटवारी रिकार्ड’ में दर्ज त्रुटियों का सुधार करेंगे तहसीलदार