रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 दिसंबर (Union Home Minister Amit Shah 14 December)को छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे (Three day tour of Chhattisgarh)पर राजधानी रायपुर पहुंचेंगे तथा दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, गृहमंत्री का दौरा बस्तर में हो सकता है हालांकि अभी उनका प्रोटोकॉल नहीं आया है। पर शाह दौरे को देखते हुए बस्तर में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाई जा रही है। साथ ही पेट्रोलिंग और गश्त को भी बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा महकमा को अलर्ट किया गया है।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात भी की। इस मुलाकत के बाद साय ने बताया कि अमित शाह 14 दिसंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे तथा दो प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा,छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए गौरव की बात है कि उन्हें प्रेसीडेंट पुलिस कलर अवॉर्ड मिला है। केंद्रीय गृ़हमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होकर अवार्ड देंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री बस्तर ओलंपिक के समापन में भी शामिल होंगे।
शर्मा ने बताया कि शाह 14 दिसंबर की रात को रायपुर पहुंचेंगे और 16 दिसंबर की शाम को वह दिल्ली लौट जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर में आयोजित बस्तर ओलंपिक के समापन और रायपुर में पुलिस अवार्ड कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान शाह नक्सल अभियान से संबंधित बैठक भी लेंगे।
शर्मा ने शाह के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि शाह 14 तारीख की रात 9:00 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे। आगामी 14 दिसंबर को वह रात्रि विश्राम करेंगे। आगामी 15 दिसंबर की सुबह शाह पुलिस परेड ग्राउंड में प्रेसिडेंट पुलिस कलर अवॉर्ड में शमिल होंगें। इसके बाद उसी दिन वह जगदलपुर के लिए रवाना होंगे जहां बैठक में जितने भी पुलिस कमांडर हैं व जिन्होंने नक्सल ऑपरेशन में हिस्सा लिया है, वे शामिल होंगे। इसके बाद दूसरे दिन सुबह में वह शहीदों से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इस दौरान शाह शहीद परिवार से मुलाकात भी करेंगे। शाह एक कैंप का भ्रमण भी करेंगे। उसके बाद वापस रायपुर आएंगे, जहां एलडब्लूई की समीक्षा बैठक भी होगी। उसके बाद शाम 4:00 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
यह भी पढ़े : प्रेसवार्ता : शिवरतन ने पूछा, मोइली रिपोर्ट कहां ? धान खरीदी पर कांग्रेसी फैला रहे भ्रम