छत्तीसगढ़ : इस जिले के गांव में घूम रहा बाघ, वन विभाग का अलर्ट जारी

By : madhukar dubey, Last Updated : December 6, 2024 | 4:19 pm

गौरेला पेंड्रा / मरवाही के मरवाही वन मंडल (Marwahi Forest Division)में बाघ की दस्तक से ग्रामीण दहशत में हैं। देर रात राहगीरों ने बाघ को रिहायशी इलाके में देखा है। जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंच गया है और ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से रोका भी जा रहा है। वन अमले को बाघ के पैरों के निशान (tiger footprints)भी मौके से मिले है।

देर रात कुछ राहगीरों ने बाघ को सिवनी गांव के मुख्य चौराहे पर देखा है। प्रत्यक्षदर्शी दीप चंद ने बताया कि वो कल रात जब एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर अपनी कार से आ रहा था तभी एक ट्रक चालक ने उसे इशारे से रोक कर बताया कि अभी यहां से एक बाघ सड़क को पार कर गया है। इसके बाद दीप चंद ने बाघ का अपने मोबाइल से फोटो भी खींचा हालांकि बाघ दूर था।

फोटो उतनी साफ नहीं आई। पर जब सुबह गांव में ही एक पशु के ऊपर बाघ के हमले का निशान भी मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। और वन विभाग को बाघ के पैरों के निशान भी मौके से मिले हैं। फिलहाल, मरवाही वन मंडल के डीएफओ रौनक गोयल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है सिवनी इलाके में बाघ की मौजूदगी है और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से मना किया गया है।

यह भी पढ़े : DMF फंड घोटाले में ठेकेदार ‘मनोज द्विवेदी’ गिरफ्तार, निलंबित IAS रानू साहू से जुड़े तार