मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को नुआखाई शोभा यात्रा में शामिल होने का मिला न्योता

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से कल यहां उनके निवास कार्यालय में नुआखाई शोभायात्रा संचालन समिति रायपुर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की।

  • Written By:
  • Updated On - August 28, 2024 / 10:22 PM IST

रायपुर 28 अगस्त 2024/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) से कल यहां उनके निवास कार्यालय में नुआखाई शोभायात्रा संचालन समिति रायपुर (Nuakhai Shobhayatra Steering Committee Raipur) के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री साय को नुआखाई पर्व शोभायात्रा के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का निमंत्रण दिया।

मुख्यमंत्री को समिति के सदस्यों ने बताया कि आगामी 3 सितम्बर को शाम 5 बजे राजधानी रायपुर के ग्रास मेमोरियल खेल मैदान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रतिनिधिमंडल को नुआखाई पर्व की अग्रिम बधाई देते हुए आमन्त्रण के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर नुआखाई शोभायात्रा संचालन समिति रायपुर से प्रताप, गोपाल सोना, रघुचंद्र निहाल, जितेन्द्र, गणेश हरपाल, वैष्णव, भरत छुरा जी, चंदु बघेल जी, सुरज, पंकज, राजु, रमन ताण्डी उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : मंकी पॉक्स नामक बीमारी के बचाव व रोकथाम…एडवायजरी जारी