रायपुर/04 जुलाई 2024। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जनदर्शन (Public darshan of Vishnudev Sai) भाजपा के कुशासन का आईना है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला (State Congress Communication Department President Sushil Anand Shukla) ने कहा कि किस प्रकार प्रदेश के लोग समस्या से जुझ रहे है यह मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन में देखने को मिल जाता है। मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र से लेकर सभी मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र तक लोग परेशान है, लोगों का काम नहीं हो रहा है। लोग अपनी समस्याओं के लिये सीएम हाउस पहुंच रहे है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नामांतरण की समस्या, फौती उठाने की समस्या से लेकर विधायकों की मनमानी की शिकायतें जनदर्शन में मुख्यमंत्री निवास पहुंच रही है। अवैध रेत उत्खनन की शिकायतें लेकर गांव वाले मुख्यमंत्री निवास आ रहे इसका मतलब है सरकार अब नवा रायपुर के मंत्रालय तक ही सीमित हो गयी है। पटवारी कार्यालय, तहसील कार्यालय, ब्लॉक ऑफिस के कामों के लिये भी लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : आरंग मॉब लिंचिंग के फरार ‘आरोपियों’ को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है पुलिस!-कांग्रेस ने दागे सवाल
यह भी पढ़ें : भूपेश की ‘चिट्ठी’ पर सियासी द्वंद! भाजपा ने सुनाई ‘खरीखोटी’ और उड़ा डाली खिल्ली
यह भी पढ़ें : ‘अजब-गजब’ मामलों की ‘पोटली’ विष्णुदेव के जनदर्शन में खुली! पढ़ें, कैसे ‘सुलझीं दुश्वारियां’ और पूरी हुईं हसरतें