‘राम के ननिहाल’ में ठिठुरन बढ़ी, बदली ‘स्कूलों’ की टाइमिंग

By : madhukar dubey, Last Updated : January 9, 2023 | 2:56 pm

छत्तीसगढ़। राम के ननिहाल की धरती यानी छत्तीसगढ़ में तीन दिनों से कड़ाके ठंड पड़ रही है। ऐसे में यहां ठिठुरन बढ़ गई है। इसके चलते शासन ने स्कूलों के खुलने की टाइमिंग में बदलाव किया है। सरकारी और निजी स्कूलों (private schools) की टाइमिंग बदलने का आदेश जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी (RAIPUR District Education Officer) ने सभी ब्लॉक लेवल के अफसरों को निर्देश दिए हैं।

स्कूलों की टाइमिंग में १ घंटे का बदलाव किया गया है। रायपुर के १००० से अधिक छोटे-बड़े सरकारी स्कूल अब सुबह ८ बजे से लगेंगे। पहली पाली में स्कूल ८ से १२ और दूसरी पाली में दोपहर १२.३० बजे से शाम ५ बजे तक स्कूल लगेंगे। ९ जनवरी से आदेश लागू हो गया है। ये टाइमिंग नया आदेश जारी होने तक मान्य होगी।

इन जिलों में तो बंद करने पड़े स्कूल

बिलासपुर जिले में बढ़ते हुए ठंड एवं शीतलहर के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर सौरभ कुमार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में नर्सरी से आठवीं तक ७ जनवरी तक छुट्‌टी घोषित कर दी थी। ७ जनवरी तक प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्कूल बंद रहे।

Adashesh Shcool

कलेक्टर कुंदन कुमार ने आदेश जारी किया। ८ जनवरी को रविवार है, इसलिए अब ९ जनवरी को स्कूल खुले। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भी कोहरे और अत्यधिक ठंड के कारण आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने ५ से ७ जनवरी तक अवकाश घोषित किया था।