CM विष्णुदेव साय ने ‘किर्गिस्तान’ में फंसे छात्रों से की चर्चा! छात्रों के लिए ‘हेल्पलाइन’ नंबर जारी
By : hashtagu, Last Updated : May 23, 2024 | 3:54 pm
छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
दूतावास भारतीय छात्रों की चिंता दूर करने के लिए विश्वविद्यालयों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहा है। दो हेल्पलाइन 0555710041 और 0555005538 जारी की गई हैं, जो 24×7 काम कर रही हैं। इसके जरिए छात्र किसी भी तरह की सहायता के लिए दूतावास पहुंच सकते हैं।
17 हजार छात्रों की वापसी में लग सकता है एक महीना
आईएसएम के छत्तीसगढ़ डायरेक्टर शादाब अहमद ने एक मीडिया से कहा, कि किर्गिस्तान जाने के लिए प्राइवेट एयरलाइंस की तीन फ्लाइट संचालित हैं, जो लगभग 180 सीटर हैं। ऐसे में एक दिन में केवल 540 छात्र ही लौट सकते हैं। हर दिन अगर 540 छात्रों की वापसी होती है, ताे 17 हजार छात्रों की वापसी में एक महीने का समय लग सकता है।
यह भी पढ़ें : इंडी गठबंधन की ममता बनर्जी संविधान की धज्जियां उड़ा रही है और उनके साथी राहुल गांधी संविधान हाथ में लेकर घूम रहे है-किरणदेव
यह भी पढ़ें : आरक्षण पर कलकत्ता हाईकोर्ट का निर्णय ‘कांग्रेस और इंडी गठबंधन’ के गाल पर करारा तमाचा- अरुण साव का तीखा वार