सीएम विष्णुदेव साय ने खोले अपने बचपन के राज, बोले-मैं बड़ा तेज स्टूडेंट था, साइंस का स्टूडेंट था, जानिए और कहा

By : hashtagu, Last Updated : February 10, 2025 | 4:18 pm

    सीएम ने साझा किए स्कूल के अनुभव

रायपुर। परीक्षा पे चर्चा(discussion on exam) के बाद सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Say)ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि, मैं बड़ा तेज स्टूडेंट था, साइंस का स्टूडेंट था। जब मैं 10 साल का था तब पिताजी का साया नहीं रहा। परिवार में सबसे बड़ा भाई था, मेरे से तीन छोटे भाई थे। छोटा भाई 2 महीने का था जब पिताजी का देहांत हो गया। मेरी चिंता थी भाइयों को पढ़ाना है, माता- दादी का संभालना है। मैं पढ़ाई में बहुत तेज था क्लॉस में टॉप आता था। मेरी हैंडराइटिंग बहुत अच्छी थी, शिक्षक मेरी कॉपी को दूसरे क्लास के बच्चों को दिखाते थे। धीरे-धीरे चिंता सताने लगी, हमने नहीं सोचा था कि, सरकारी नौकरी करना है… विधायक बनना है… सांसद बनना है… प्रदेश अध्यक्ष बनना है… मुख्यमंत्री बनना है… ऐसा पता होता तो और अधिक पढ़ाई करते। जितना पढ़े वह खेती-बाड़ी के लिए पर्याप्त है ऐसी सोच थी।

छोटे भाइयों को दी अच्छी शिक्षा

उन्होंने आगे कहा कि, हमने छोटे भाई को रायपुर से इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाया, एक भाई को लॉ कराया। मैं सोचा नहीं था मेरे साथ इतना अच्छा होगा और मुझे छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने का मौका मिलेगा।

परीक्षा पे चर्चा को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, परीक्षा पे चर्चा का 8वां संस्करण आज हुआ। पीएम ने देशभर के 5 करोड़ बच्चों को मार्गदर्शन दिया। बच्चे भय मुक्त होकर परीक्षा दें, इसके लिए प्रेरित किया। परीक्षा में कई बार ऐसे प्रश्न आ जाते हैं, जिसका जवाब देना मुश्किल हो जाता है। अच्छे नतीजे को लेकर अभिभावकों का दबाव बच्चों पर होता है। जिससे कई बच्चे सुसाइड कर लेते है। ऐसी स्थिति ना हो इसको लेकर पीएम पेरेंट्स और बच्चों को सलाह देते हैं। पीएम मोदी बहुत छोटी- छोटी बातों पर ध्यान देते है। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम बहुत अच्छा है। उन्होंने आगे कहा कि, मार्च महीने से बोर्ड एग्जाम शुरू हो रहा है। बच्चे भय मुक्त होकर एग्जाम दें अच्छी सफलता बच्चों को मिलेगी।

छत्तीसगढ़ के 9 बच्चों ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पीएम मोदी से प्रश्न किए। युक्तामुखी की बातचीत पर सीएम साय ने कहा कि, आज पीएम ने देशभर के 5 करोड़ बच्चों को मार्गदर्शन दिया।

यह भी पढ़ें:  आयुष्मान योजना में गड़बड़ी : अस्पतालों में छापेमारी