कोयला घोटाला : निलंबित IAS समीर विश्नोई और सूर्यकांत तिवारी से करेगी ACB-EOW पूछताछ! कोर्ट में पेश
By : hashtagu, Last Updated : May 30, 2024 | 2:28 pm
इस मामले निलंबित IAS रानू साहू और पूर्व CM भूपेश बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया 3 जून तक EOW की रिमांड पर हैं, जिनसे लगातार पूछताछ जारी है।
शराब घोटाले के आरोपियों को भी किया गया पेश
शराब घोटाला मामले में न्यायायिक रिमांड पर जेल में बंद आरोपी अनवर ढेबर ,अरविंद सिंह ,अरुण पति त्रिपाठी और त्रिलोक सिंह ढिल्लन की न्यायिक रिमांड पूरी हो चुकी है। इसके बाद इन्हें भी कोर्ट में पेश किया गया है।
अक्टूबर 2022 में ED ने किया था गिरफ्तार
ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में अक्टूबर 2022 में कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को कोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया था। 11 अक्टूबर 2022 को प्रदेश के कई शहरों में ED के छापों में तिवारी के नाम पर करोड़ों के अवैध-लेन-देन के सबूत मिले थे। इसमें कोयला खनन, ट्रांसपोर्टिंग सहित और भी मामलों में उगाही के कागज मिले थे।
छापे में मिला था 200 करोड़ का अवैध हिसाब
कोयला कारोबार से जुड़े सूर्यकांत तिवारी के रायपुर और महासमुंद स्थित मकान में आयकर विभाग ने भी जांच पड़ताल की थी। कोरबा के भी कुछ कारोबारियों के ठिकानों पर रेड की कार्रवाई हुई। प्रदेश में हुई इस जांच के बाद आयकर विभाग की तरफ से कहा गया कि जांच में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन के सबूत मिले थे।
यह भी पढ़ें : डॉक्टरों ने कहा, ‘टैटू गुदवाने से हेपेटाइटिस, एचआईवी और कैंसर का खतरा’