कंपनी की मनमानी : बिना एनओसी लिए 20 करोड़ का काम शुरू कर दिया

By : hashtagu, Last Updated : November 3, 2024 | 5:31 pm

कोरबा। थाना चौक से दीपका चौक तक ओवरब्रिज का निर्माण ठेका कंपनी (Overbridge construction contract company) ने नगर पालिका परिषद के एनओसी के बिना ही शुरू कर दिया है. इससे ओवरब्रिज के निर्माण में आने वाले समय में मुश्किल आ सकती है।

  • एसईसीएल ने लगभग 20 करोड़ की लागत (Cost of 20 crores) से बन रहे ओवरब्रिज के निर्माण की जिम्मेदारी राइट्स कंपनी को सौंपी है, जिन्होंने बिना एनओसी के ही कार्य की शुरू कर दिया है. कायदे से इस कार्य को शुरू करने से पहले दीपका नगर पालिका परिषद से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी होने के बाद ही काम शुरू करना था।

इस संबंध में नगर पालिका सीएमओ राजेश गुप्ता ने बताया कि निर्माण एजेंसी राइट्स का आवेदन प्राप्त हुआ है, लेकिन अभी एनओसी नहीं दी गई है. अगर काम शुरू हो गया तो उनको नोटिस जारी किया जाएगा. वहीं राइट्स लिमिटेड कंपनी दीपका साइट के संयुक्त महाप्रबंधक एमए अंसारी से इस विषय पर चर्चा करने से इंकार कर दिया।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : राज्योत्सव की तैयारियां पूरी और ये होंगे विशेष कार्यक्रम