बृजमोहन के गढ़ में जीत का तिलिस्म नहीं तोड़ पाई कांग्रेस, 45 हजार वोटों से जीते सुनील सोनी
By : madhukar dubey, Last Updated : November 23, 2024 | 4:01 pm
रायपुर। एक बार फिर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का गढ़ रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र अपराजेय साबित हुआ। पहले ही राउंड से बढ़त बरकरार रखते हुए भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी(BJP candidate Sunil Soni) ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 45 हजार से अधिक वोटों से करारी शिकस्त दी। मतगणना के बाद वैसे अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। मतगणना के परिणामों के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने रायपुर महापौर एजाज ढेबर और रायपुर निगम के सभापति के वार्ड में भी कांग्रेस को पछाड़ दिया है। इससे पता चलता है कि बृजमोहन अग्रवाल का दबदबा आज भी रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बरकरार(Retains Raipur South Assembly seat) है। चुनाव प्रचार के दौरान भी बृजमोहन अग्रवाल ने सोनी के साथ सघन जनसंपर्क किया था। साथ ही जनता को भरोसा दिया था कि सोनी को जिताने का मतलब, मैं भी सीट से अप्रत्यक्ष रूप से विधायक रहूंगा, आपके सुख-दुख का साथी रहूंगा। शायद ये लाइन रायपुर दक्षिण की जनता ने आत्मसात किया और भाजपा के पक्ष में जमकर मतदान किया। नतीजा भारी रिकार्ड मतों से भाजपा को जीत मिली।
34 सालों से भाजपा का इस सीट पर दबदबा
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बीजेपी का दबदबा करीब साढ़े तीन दशकों यानी कि 34 सालों से कायम है। इस बार भी इस सीट पर कमल ही खिला है। बता दें कि इस सीट पर उपचुनाव इसलिए हुआ क्योंकि विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल इस साल हुए लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गए। सीट खाली हुई और भाजपा ने अपना कैंडिडेट रायपुर के पूर्व सांसद और बृजमोहन के करीबी सुनील सोनी को बना दिया। क्योंकि यह सीट बृजमोहन अग्रवाल की पारंपरिक सीट रही है। ऐसे में इस सीट पर दबदबा कायम रखना बृजमोहन के लिए भी चुनौती बन गई थी।
इतिहास: बीजेपी की अटूट पकड़
साल 2008 को रायपुर दक्षिण सीट अस्तित्व में आई।
साल 2008 के चुनाव में 22 प्रत्याशी मैदान में थे, कांग्रेस-बीजेपी को छोड़ सभी की जमानत जब्त हुई थी.
साल 2008 में बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल ने जीत दर्ज की।
साल 2013 बृजमोहन फिर जीते।
साल 2018 के चुनाव में 46 प्रत्याशी मैदान में थे, बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के कन्हैया अग्रवाल को हराया।
साल 2023 में बृजमोहन ने विकास उपाध्याय को हरा कर प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की।
सीट का जातीय समीकरण भाजपा के पक्ष में
ओबीसी वोटर: 53 प्रतिशत
साहू जाति: 16 प्रतिशत
यादव और कुर्मी : 6 प्रतिशत
एससी वोटर : 10 प्रतिशत
एसटी वोटर : 4 प्रतिशत
सामान्य वर्ग : 16 प्रतिशत (जिसमें 5 प्रतिशत ब्राह्मण और 4 प्रतिशत वैश्य समुदाय)
मुस्लिम वोटर : 10 प्रतिशत
यह भी पढ़े: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में हमारी पार्टी अच्छे मतों से जीतेगी : विजय शर्मा