छत्तीसगढ़। (Congress) कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा (kumari Selja) ने पार्टी कार्याकर्ताओं की ‘नब्ज़’ टटोली। जिस पर उन्होंने ददीलें देकर नाराज कार्यकताओं को अपने तरीके से समझाया। साथ ही नसीहत दी कि वे गुटबाजी के चक्कर में न पड़े। बैठक करने के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। सोमवार को दिनभर कुमारी शैलजा रायपुर में रहीं। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के तमाम नेताओं से मुलाकात की। कुमारी शैलजा ने प्रदेश पदाधिकारियों, जिला और ब्लॉक के पदाधिकारियों की बैठक लीं। सभी ने वन टू वन चर्चा की।
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा तीन मंत्री रविंद्र चौबे, डॉ प्रेम साय सिंह टेकाम, अमरजीत भगत और कवासी लखमा शामिल हुए। सात मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, मो. अकबर, शिव डहरिया, रूद्र गुरू, उमेश पटेल और अनिला भेंडिया बैठक में शामिल नहीं हुए। हालांकि, बताया जा रहा है कि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के लिए मंत्रियों को आमंत्रित नहीं किया गया था। कुछ मंत्रियों ने शैलजा से शाम को सर्किट हाउस में व्यक्तिगत मुलाकात की।
प्रदेश प्रभारी ने गुटबाजी के चक्कर में न पड़ने की नसीहत दी। कुमारी शैलजा ने कहा कि पार्टी में एक परिवार की तरह रहकर सभी ने काम किया है और आगे भी ऐसे ही काम करेंगे। ब्लॉक लेवल की बैठक में कार्यकर्ताओं ने बड़े नेताओं की शिकायत भी की। कहा कि उनके जरूरी काम सरकार होने के बाद भी नहीं किए जा रहे हैं, शैलजा ने उन्हें समझाया।
मीडिया को इसके जवाब में कुमारी शैलजा ने कहा कि किसी के ९९वें काम होते हैं १ नहीं हो पाता तो रंज रहता है। बाकी ऐसी कोई बात नहीं है। पार्टी लोकतांत्रिक है, सभी को बोलने का मौका देते हैं। ये नहीं करते कि किसी की आवाज को दबा दिया। परिवार में सभी तरह की बातें होती हैं।
आरक्षण विधेयक राजभवन में अटका है। इसे लेकर ३ जनवरी को बड़े आंदोलन पर मुहर लगाई गई। रायपुर में महारैली होगी। इसके साथ ही २६ जनवरी से शुरू हो रहे हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की रणनीति भी तैयार की गई। कुमारी शैलजा ने सभी ब्लॉकों में हर दिन १० किलोमीटर चलने का लक्ष्य तय किया है। इस तरह ३०७ ब्लॉकों में हर दिन कांग्रेसी लगभग ३ हजार किलोमीटर चलेंगे। ३० दिन में कांग्रेस को पूरे प्रदेश में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को पूरा करना है। ऐसे में कांग्रेस नेता ३० दिन में लगभग ९० हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी करेंगे। जिस पर कुमारी शैलजा की पैनी नजर रहेगी।
एआईसीसी महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी शैलजा ने कहा, कांग्रेस मजबूत इसलिए है क्योंकि हम जमीन से जुड़े है। ब्लाॅक और बूथ मजबूत नहीं होंगे तो पार्टी का ढांचा कमजोर हो जाएगा। आप सब दूर से आए हैं। हमने आज यहां सिर्फ आपको सुना है पार्टी संगठन की शक्ति को पहचानती है। आप के माध्यम से पार्टी मजबूत होगी। प्रभारी सचिव सप्तगिरीशंकर उल्का ने कहा, ब्लाक अध्यक्ष सीधे पार्टी के प्रभारी से सीधा संवाद कर रहे हैं। यह लोकतंत्र कांग्रेस में ही संभव है। २०२३ में प्रदेश में पुनः सरकार बनाना है और २०२४ देश को बचाने का भाजपा को हराना है।