कांग्रेस बोली, भीमा मंडावी की ‘बेटी’ ने BJP के ‘दगाबाजी’ चरित्र किया उजागर!

By : hashtagu, Last Updated : October 11, 2023 | 10:03 pm

  • भाजपा ने भ्रष्टाचार, कमीशनखोर रमन, बृजमोहन, राजेश, अमर को प्रत्याशी बनाया लेकिन स्व.भीमा मंडावी के परिवार को धोखा दिया

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ( Congress Dhananjay Singh Thakur) ने कहा कि भाजपा नेता स्वर्गीय भीमा मंडावी की पुत्री (Daughter of bhima mandavi) ने सोशल मीडिया में वीडियो जारी करके भाजपा के दगाबाजी चरित्र को उजागर किया है। स्व. भीमा मंडावी की पुत्री ने अपनी विधवा मां के साथ भाजपा द्वारा की गई दगाबाजी पर आक्रोश व्यक्त की है। उन्होंने भाजपा नेताओं से पूछा कि उनके पिता के बलिदान में क्या कमी थी? जो उनके माता को टिकट से वंचित रखा गया है? भाजपा में समर्पित लोगों की कोई कद्र नहीं।

Dhananjay Singh Thakur7 (1)

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है भाजपा में सुहाग खोने वाली महिला की कद्र नहीं की गई है। 15 साल के भ्रष्ट, कमीशनखोर के गंभीर आरोप से घिरे रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, प्रेम प्रकाश पांडेय, सहित कई कर्मकांडी लोगो को प्रत्याशी बनाया गया लेकिन भीमा मंडावी की पत्नी को टिकट से वंचित कर दिया।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा में प्रत्याशियों की सूची आने के बाद भगदड़ मची हुई है। भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता और नेता भाजपा के घोषित प्रत्याशियों का विरोध कर रहे है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के पुतला जलाया जा रहा है, कालिख़ पोती जा रही है, पोस्टर फाड़े जा रहे हैं, प्रत्याशियों के कुर्ता फाड़ा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : भीमा मंडावी की ‘बेटी’ का मार्मिक बयान! बोलीं-पापा के ‘बलिदान’ की कीमत नहीं! मां को टिकट नहीं मिला

यह भी पढ़ें : दीपक बैज का मोदी पर वार : बोले, बनारस में ‘किसान’ 13 सौ रुपए क्विंटल ‘धान’ बेचने को मजबूर!