कांग्रेस राज्य में शांति-व्यवस्था भंग करना चाहती है : अरुण साव

Arun Sao ने कहा, “हमारी सरकार अपराधियों को लेकर सख्त है। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा।

  • Written By:
  • Publish Date - November 7, 2024 / 12:47 PM IST

रायपुर, 6 नवंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री अरूण साव (Arun Sao) ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी।

इस बीच , उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह पार्टी नहीं चाहती है कि राज्य में शांति-व्यवस्था स्थापित हो। इसके लिए यह लोग राज्य में लगातार शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, हम ऐसा होने नहीं देंगे।

उन्होंने कहा, “हमारी सरकार अपराधियों को लेकर सख्त है। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा। सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि कानून व्यवस्था के मामले में वह बहुत गंभीर हैं और इस पर लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमाओं के बीच हाथियों के विचरण की समस्या को दोनों राज्य मिलकर सुलझा सकते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बीच इस तरह के कई अन्य मुद्दे हैं जिन्हें मिलकर हल किया जा सकता है। मुख्यमंत्री के स्तर पर दोनों राज्यों के बीच बातचीत चल रही है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस पर सकारात्मक हल निकाला जाएगा।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी हताशा और निराशा की शिकार हो चुकी है। कांग्रेस को लगता है कि रायपुर दक्षिण का चुनाव वह हारने वाली है, जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रति जनता का समर्थन मजबूत है। रायपुर दक्षिण की जनता जानती है कि वहां का विकास कैसे संभव हो सकता है और इसीलिए उन्होंने फिर से भारतीय जनता पार्टी को चुनने का मन बना लिया है।”

धान खरीदी मामले को लेकर भी उन्होंने बयान देते हुए कहा, “धान खरीदी के मामले में राज्य सरकार ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। तय तिथि पर धान खरीदी शुरू होगी और इसकी प्रक्रिया के बारे में समय आने पर अधिक जानकारी दी जाएगी।